डीएनए हिंदी: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का समय आ गया है. इसे भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. इस दौरान जिन लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है उन्हें फॉर्म 16 अवेलबल करा दिया गया है. बहुत से एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के आपको इसके लास्ट डेट का इंतजार नहीं करना चाहिए. कई बार लोग आखिरी समय में ITR भरते हैं और उस दौरान कई गलतियां कर बैठते हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो सके अच्छे से संभलकर ITR भरें.
सभी टैक्स पेयर्स के लिए आईटीआर फाइल करना बेहद जरूरी है. हालांकि बहुत से टैक्स पेयर्स ऐसे भी हैं जिनको अपना इनकम टैक्स भरने नहीं आता है. उनको अपना टैक्स फाइल करते समय बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करके अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं. आइए आईटीआर फाइल करने के प्रोसेस को समझें.
यह भी पढ़ें:
भारत में तेजी से बढ़ रहा है UPI ट्रांजेक्शन, जून में पार कर सकता है 10 बिलियन लेन-देन का आंकड़ा
- इनकम टैक्स फाइल करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स ई- फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा.
- अब अपना यूजर आईडी लॉगइन करने के लिए पैन कार्ड, पासवर्ड और कैप्चा इंटर करें.
- अब ई- फाइल मेन्यू पर जाकर इनकम टैक्स रिटर्न के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने इनकम और दूसरे फैक्टर्स के आधार पर सही इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म को सेलेक्ट करना होगा.
- अगर आपका आईटीआर फॉर्म 16 है तो आप ITR- 1 या ITR- 2 में से कोई एक सेलेक्ट कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको फॉर्म के सभी डेटा को वैलिडेट करके सबमिट करना होगा.
- अब आपको रिटर्न जमा कर आधार ओटीपी के द्वारा अपने फॉर्म को वेरिफाई करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ITR फाइल करने का प्रोसेस हुआ शुरू, डेडलाइन खत्म होने से पहले कर लें ये काम