डीएनए हिंदी: लोगों को 5G सेवाओं (5G Network) से जोड़ने से लेकर ऑपरेशन की लागत कम करने तक देश में टेलिकॉम सेक्टर में एक नई चमक देखी जा रही है. नए साल में 5G सेक्टर नेटवर्क बनाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करने के लिए तैयार है. साल 2022 में भारत के टेलिकॉम सेक्टर (Telecom Sector) ने कर्ज से लदे सेगमेंट से लेकर हजारों करोड़ के निवेश को अपने नाम किया. हालांकि इस सेक्टर में निवेश के लिए सबसे पहला नाम अडानी ग्रुप का आ रहा है. अभी तक अडानी ग्रुप (Adani Group) ने इसमें निवेश नहीं किया है. वहीं भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दिसंबर 2023 तक के लिए देश भर में 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है.
साल 2023 में 5G करेगा बेहतर
5G के लॉन्च का सभी 4-5 साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आने वाला नया साल 5G के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. टेलिकॉम सेक्रेटरी के राजारमन ने बताया कि "हम सभी उपयोग के मामलों पर काम कर रहे हैं. हम राज्य सरकारों, मंत्रालयों, स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को भारतीय संदर्भ में अभिनव उपयोग के मामलों के साथ आने के लिए कह रहे हैं, जो व्यवसायों को अनलॉक करेगा और कुछ सार्वजनिक समस्याओं, कुछ चुनौतियों का समाधान भी करेगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऐसे उपाय करना जारी रखेगी जिससे टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए ऑपरेशन की लागत कम हो जाएगी. इस कदम से इस क्षेत्र के लिए उच्च मार्जिन होगा. हम सभी जानते हैं कि एक दशक से यह कर्ज के बोझ तले दबा था.
रिलायंस जियो ने 5G में किया निवेश
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने स्पेक्ट्रम के लिए 87,946.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसे 20 साल की अवधि में चुकाना है, जिससे 1.12 लाख करोड़ रुपये की शेष राशि बची है. सूत्रों के मुताबिक जबकि कंपनी ने अपने स्वयं के 5G कोर के निर्माण में आंशिक राशि का निवेश किया था, वह 2023 में 5G के लिए कैपेक्स में 1.12 लाख रुपये का अधिकांश निवेश करेगी.
TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित 4G नेटवर्क को चालू करने के लिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को 2023 में 27,000-28,000 करोड़ रुपये और राज्य के स्वामित्व वाली बीएसएनएल (BSNL) के लगभग 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. बाद में, सिस्टम को 5G में अपग्रेड किया जाएगा.
टेलिकॉम सेक्टर में कुल मिलाकर 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Online Railway Ticket Booking: अब ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले करवा लें ये काम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
5G सेक्टर देश में पैदा करेगा अथाह पैसा, अडाणी या अंबानी में से कौन मारेगा बाजी