डीएनए हिंदी: स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू सेल का आयोजन किया है. इस सेल के तहत, यात्री 1 नवंबर, 2023 से 30 मार्च, 2024 तक की बुकिंग पर 10% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. सेल 30 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो गई है और 24 नवंबर, 2023 तक चलेगी. सेल के तहत, यात्री सभी डोमेस्टिक रूट्स पर टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें कि फेस्टिव सीजन की वजह से लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं. इस दौरान फ्लाइट टिकट से लेकर अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं.
सेल का लाभ उठाने के लिए, यात्रियों को SpiceJet की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. सेल के तहत, यात्री भोजन, पसंदीदा सीटें और अन्य सुविधाओं पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं.
Festivities are in the air. Enjoy our Festive Flight Sale at flat 10% off and enjoy additional 30% off on select add-ons. Book tickets on https://t.co/PykmFjGBqZ or download our app now.#flyspicejet #spicejet #FestiveSale #SpiceJetSale #Sale #Offers #travellove… pic.twitter.com/vgo4EYALcb
— SpiceJet (@flyspicejet) October 30, 2023
ये चीजें भी SpiceJet की फेस्टिव सेल के तहत उपलब्ध हैं:
- छूट: यात्री 1 नवंबर, 2023 से 30 मार्च, 2024 तक की बुकिंग पर 10% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
- रूट्स: सेल सभी डोमेस्टिक रूट्स पर लागू है.
- बुकिंग अवधि: सेल 30 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो गई है और 24 नवंबर, 2023 तक चलेगी.
- लाभ: सेल के तहत, यात्री भोजन, पसंदीदा सीटें और अन्य सुविधाओं पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं.
- स्पाइसजेट की फेस्टिव सेल एक अच्छा अवसर है कि यात्री सस्ते में हवाई यात्रा कर सकें.
बता दें कि स्पाइसजेट के फेस्टिव सेल ऑफर (Festive Sale Offer) पर यात्रियों को डोमेस्टिक फ्लाइट पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SpiceJet Flight Offer का उठाएं फायदा, बुकिंग पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट