डीएनए हिंदी: वर्तमान समय में हर कोई नौकरी के अलावा साइड इनकम भी करना चाहते हैं. अगर आप भी इस लिस्ट में हैं तो आप खिलौने का बिजनेस कर सकते हैं. इसके साथ ही, सरकार भी जरुरतमंदों की मदद करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. ऐसे में अगर आप खिलौनों का व्यापार करने की शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि खिलौनों की डिमांड कभी कम होने वाली नही है. अब आप भी इस इंडस्ट्री में अपना बिजनेस शुरू कर अपनी कमाई का जरिया बढ़ा सकते हैं और देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी अपना योगदान कर सकते हैं.  

सरकार बिजनेस को बढ़ाने में कर रही मदद
    
दरअसल, बात ये है कि भारत के बाजारों पर चीन का भारी दबदबा है जिसे कम करने के लिए सरकार इंडियन टॉय इंडस्ट्री को बढ़ावा दे रही है. साथ ही साथ अमेरिका, जापान जैसे देशों में भारतीय खिलौने की लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रही है. अपने इस कोशिश में सरकार कामयाब भी हो रही है. इसका मुख्य उद्देश्य, देश का निर्यात बढ़ाना और देश को आत्मनिर्भर बनाना है. 

यह भी पढ़ें:  PM Kisan Yojana: अभी तक सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिया 2.42 करोड़ रुपये, कब मिलेगी अगली किस्त?

40 हजार रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं बिजनेस

किसी भी बिजनेस को बड़ा होने में वक्त लगता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले इसके बारें में अच्छे से रिसर्च करें. फिर बिजनेस की शुरुआत करें. सॉफ्ट टॉयज और टेडी बनाने के बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको लाखों, करोड़ों रुपये खर्च करने की जरूरत नही है. इसके लिए स्टार्टिंग में आप लगभग 40 हजार रुपये से शुरुआत कर सकते हैं. इससे आपको हर महीने लगभग 50 हजार रुपये की कमाई हो सकती है. हालांकि यह कमाई दिन पर दिन बढ़ती जाएगी जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा.

महीने में इस बिजनेस से होगी इतनी प्रॉफिट

इस बिजनेस के लिए आपको दो सिलाई मशीनें चाहिए, जिसका दाम 9- 10 हजार रुपये होगा, हाथ से चलाने वाली कपड़ा काटने की मशीन, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 4 हजार रुपये है और कच्चा माल लगभग 5- 7 हजार रुपये में आ जाएगा.
 
स्टार्टिंग में आप 15 हजार रुपये के रॉ मटीरियल से करीब – करीब 100 यूनिट सॉफ्ट टॉयज और टेडीज बना सकते हैं. इन टेडीज और टॉयज का बाजार में आसानी 500- 600 रुपये मिल जाएगा. इससे आपकी मंथली इनकम 50-60 रुपये हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Small Business Idea Start toy making business with an investment of only 40 thousand rupees you will earn big
Short Title
सिर्फ 40 हजार रुपये के निवेश से शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Toy Manufacturing Business
Caption

Toy Manufacturing Business

Date updated
Date published
Home Title

Small Business Idea: सिर्फ 40 हजार रुपये के निवेश से शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई