डीएनए हिंदी: Shark Tank India Season 2 फिर से सोनी चैनल पर शुरू हो गया है. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन काफी सफल रहा था. शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन सोमवार यानी कि 1 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है. यह सोमवार को 10 बजे टेलीकास्ट किया गया. मालूम हो कि यह अमेरिकी रियल्टी शो का भारतीय वर्जन है. इस सीजन में 6 जज (Sharks) हैं जो नए एंटरप्रेन्योर के स्टार्टअप को बेहतर करने के लिए फंडिंग देंगे. इस शो के पहले सफल सीजन की वजह से इस प्रोग्राम को काफी प्रशंसा मिली थी और जिसके बाद यह सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी टीवी प्रोग्राम में हामिल हो गया था. बता दें कि इस शो में ऐसा कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है जिसके पास बिजनेस आईडिया हो या उसने बिजनेस स्टार्ट कर दिया हो और बिजनेस के लिए फंडिंग की जरुरत हो.

शार्क टैंक इंडिया में कैसे भाग लें?

इस शो में आने वाले प्रतिभागी जजेस के सामने अपने आईडिया या प्रोडक्ट को पेश करते हैं. इस दौरान अगर जजेस को आपका पिच किया हुआ आईडिया या प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह कुछ परसेंट की इक्विटी के बदले फंडिंग की पेशकश करते हैं. साथ ही अगर आपकी मांगी गई रकम उन्हें ज्यादा लगती है तो वह कुछ लोन देने की भी पेशकश करते हैं. अगर इस दौरान जजेस और प्रतिभागी के बीच बात बन जाती है तो उन्हें फाइनल फंडिंग मिल जाती है. आइए जानते हैं कि अगर आप शार्क टैंक इंडिया में अपना बिजनेस आईडिया या प्रोडक्ट लेकर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एनरोल करना होगा.

शार्क टैंक इंडिया में कैसे भर्ती हों?

  • सबसे पहले www.sharktank.sonyliv.com पर जाएं
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें.
  • अब आपके नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद अपनी पसंद की भाषा का चयन करें.
  • अब आपने जिस भाषा को चुना है उस भाषा में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  • अब दूसरे फॉर्म में अपने बिजनेस के बारे में बताएं.
  • अब अपनी पिच भी जमा करें. 
  • अब अपने बिजनेस आइडिया को एक वाक्य में भी बताएं.
  • 250 शब्दों में बिजने का शोर्ट डिटेल भी देना होगा.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज

इस बार शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जजेस के पैनल में बदलाव हुआ है. इस बार के इस रियल्टी शो में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की जगह Cardekho.com के सीईओ अमिता जैन (Amit Jain) की एंट्री हुई है. इसके अलावा शो में लैंसकार्ट (Lenskart) के सीईओ पीयूष गोयल, सुगर कॉस्मैटिक (Sugar) की सीईओ विनिता गोयल, बोट (BoAt) के संस्थापक अमन गुप्ता, एमक्योर (Emcure) फार्मा की प्रमुख नमिता थापर, मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी.कॉम (Shadi.com) के संस्थापक अनुपम मित्तल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  PM Kisan Yojana Installment Status: इस तारीख से पहले कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो रुक जाएगी 13वीं किस्त

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shark Tank season to know how to participate to get deals from anupam mittal aman gupta sharks
Short Title
Shark Tank India Season 2 में कैसे करें पार्टीसिपेट, बेहद आसान है तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shark Tank India Season 2
Caption

Shark Tank India Season 2

Date updated
Date published
Home Title

Shark Tank India Season 2 में कैसे करें पार्टीसिपेट, बेहद आसान है तरीका