डीएनए हिंदी: अगर आप अपने पैसे पर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आज के समय में यह बेहद आसान है.बता दें कि दो कम जोखिम वाले निवेश के ऑप्शन यानी बैंक एफडी और छोटी बचत स्कीम्स में आप निवेश कर सकते हैं. दरअसल वर्तमान समय में जो ब्याज दरें सीनियर सिटीजन सेंविग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) में मिल रही है वो रिकॉर्ड स्तर पर है. अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. सीनियर सिटीजन सेंविग स्कीम की ब्याज दरें जुलाई से सितंबर तक 8.2 प्रतिशत तय है.
सीनियर सिटीजन सेंविग स्कीम में ज्यादा कर सकते हैं निवेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने साल 2023 के बजट में नया टैक्स नियम भी लागू किया है. जिसमें सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले में सीनियर सिटीजन सेंविग स्कीम (SCSS) में निवेश की लिमिट को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये तक कर दिया गया है. इस नए नियम से सीनियर सिटीजन को निवेश पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बता दें कि इस स्कीम के तहत जो ब्याज दरें पिछली तिमाही के दौरान 8 प्रतिशत था उसे सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे पहले ये ब्याज दर 7.6 प्रतिशत थी.
बदलाव से पहले होता था हर माह 9500 का मुनाफा
इस स्कीम के मुताबिक, इसमें मैक्सिमम निवेश लिमिट बढ़ने और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सीनियर सिटीजन को हर महीने वाला आय लगभग दोगुना से ज्यादा मिलेगा. इस बदलाव से पहले इस स्कीम का निवेश लिमिट 15 लाख रुपये था. जिस पर 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ लगभग 20.70 लाख रुपये मिलते थे. जो सालाना तौर पर 1.14 लाख रुपये और मासिक तौर पर देखें तो 9,500 रुपये होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Jio दे रहा है आपको आपकी पसंद का VIP नंबर, ऐसे करें अप्लाई
हर महीने मिलेगा 20,500 रुपये
इस स्कीम में वित्त मंत्री के द्वारा निवेश की लिमिट और ब्याज दर 8.2 प्रतिशत करने पर 5 साल की मैच्योरिटी पर 12.30 लाख रुपये ब्याज दर के साथ कुल 42.30 लाख रुपये का मुनाफा होगा. इसे सालाना तौर पर देखें तो इसकी राशि 2 लाख 46 हजार रुपये होता है और मंथली 20,500 रुपये होंगा. वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद जहां सीनियर सिटीजन को पहले हर महीने 9,500 रुपये मिलते थे वो अब बढ़कर 20,500 रुपये हो गया है.
मिलता है 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स छूट
सीनियर सिटीजन सेंविग स्कीम के तहत सरकार 3 महीने के अंतराल पर इसके ब्याज दरों को रिवाइज करती है. इसमें सीनियर सिटीजन अकेले या पति-पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं. इसका मुख्य फायदा ये है कि इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स छूट भी मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब इस स्कीम पर वृद्धों को मिलेंगे हर महीने 20,500 रुपये, कैसे उठाएं लाभ