डीएनए हिंदी: जहां आरबीआई (RBI) देश के कई बैंकों का लाइसेंस रद्द कर रहा है. वहीं भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों या दूसरे बैंकों के ग्राहकों के लिए नई सर्विस की शुरुआत की है. बता दें कि SBI और गैर-SBI ग्राहक बैंक के डिजिटल बैंकिंग YONO के द्वारा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए एसबीआई ने YONO का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. अगर आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में नहीं है, तो  भी आप YONO ऐप का इस्तेमाल कर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

ऐसे करें गैर-एसबीआई ग्राहक YONO ऐप का इस्तेमाल 

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया है कि आज भी देश में बहुत से ऐसे ग्राहक हैं, जो टेक कंपनियों से ज्यादा विश्वास बैंकों पर करते हैं. इसमें ज्यादातर संख्या सीनियर सिटीजन ग्राहकों की है. ऐसे में ग्राहकों के भरोसे को देखते हुए सरकारी बैंक SBI ने YONO ऐप के द्वारा डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की है. इसके साथ ही एसबीआई ने गैर-एसबीआई अकाउंट होल्डर को भी योनो ऐप से यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें:  Sahara Refund Portal: सहारा से रिफंड पाने के लिए ऐसे करें क्लेम, बेहद आसान है तरीका

अन्य यूपीआई ऐप्स पर पड़ सकता है बड़ा असर!

बता दें कि SBI भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है और देश में इसके करोड़ों अकाउंट होल्डर भी हैं. ऐसे में बैंक के इस फैसले से डिजिटल पेमेंट ऐप्स पर बहुत गहरा असर होने वाला है. इसके अलावा ये भी देखा जा सकता है कि अगर अन्य बैंक अपने ग्राहकों को एसबीआई के योनो ऐप की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. तो कई ग्राहक तो ऐसे होंगे जो ये सोचेंगे कि इन टेक कंपनियों के ऐप के बजाय हम सीधे बैंक ऐप का इस्तेमाल पेमेंट के लिए क्यों ना करें.

कैसे करें SBI के YONO ऐप का इस्तेमाल?

  • इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से SBI का YONO ऐप डाउनलोड करें. 
  • अब न्यू टू एसबीआई और रजिस्टर नाउ ऑप्शन को चुने लें. 
  • इसके बाद नंबर वेरिफिकेशन के बाद आप अपना यूपीआई आईडी बना लें. 
  • यूपीआई आईडी बनने के बाद अपने बैंक को चुने लें. 
  • अब आपको एसबीआई पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
  • इसके बाद वेरीफिकेशन प्रोसेस होगा. 
  • फिर आप यूपीआई हैंडल बनाकर अपनी यूपीआई चुन सकते हैं. 
  • इसके बाद अपने अकाउंट में लॉग-इन कर MPIN सेट कर लें. 
  • अब MPIN सेट होने के बाद आप यूपीआई पेमेंट के लिए एसबीआई योनो एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sbi yono upi pament how to pay through yono app withour bank account in sbi india largest public sector bank
Short Title
अब UPI की तरह YONO से पेमेंट के लिए ग्राहक कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए कैसे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
YONO App
Caption

YONO App

Date updated
Date published
Home Title

अब UPI की तरह YONO से पेमेंट के लिए ग्राहक कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए कैसे?