डीएनए हिंदी: SBI ने एसबीआई क्रेडिट कार्डहोल्डर्स (SBI Credit Card) को एक बड़ी खुशखबरी दी है. आपको जानकर खुशी होगी की एसबीआई कार्ड और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रूपे प्लेटफॉर्म पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Card) को यूपीआई के साथ जोड़ने का फैसला ले लिया है. अब एसबीआई कार्डहोल्डर RuPay प्लेटफॉर्म के द्वारा 10 अगस्त 2023 से यूपीआई ट्रांजैक्शन का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही भीम ऐप पर भी एसबीआई रूपे क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखने को मिला था.

SBI के द्वारा मिले इस सुविधा के शुरू होने से एसबीआई क्रेडिट कार्डहोल्डर को पेमेंट करने में आसानी हो जाएगी. अब आप अपने पास के किसी भी दुकान पर लगे यूपीआई क्यूआर कोड (UPI QR Code) को स्कैन कर एसबीआई रूपे क्रेडिट कार्ड (SBI RuPay Credit Card) के द्वारा पेमेंट कर पाएंगे. लेकिन इससे आप केवल रूपे क्रेडिट कार्ड के मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं या ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं. बता दें कि आप इससे पी2पी जैसे कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म से पेमेंट नहीं पाएंगे.

SBI रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI से कैसे लिंक करें

- सबसे पहले तो प्ले स्टोर से UPI थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर लें.
- इसके बाद UPI ऐप पर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर, अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर लें.
- अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद Add Credit Card/ Link Credit Card ऑप्शन पर     जाएं.
- इसके बाद क्रेडिट कार्ड इश्यूअर्स की लिस्ट से SBI Credit Card पर जाएं.
- अब लिंक करने के लिए अपना SBI रूपे क्रेडिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट को यहां दर्ज कर दें.
- इसके बाद अपना 6 डिजिट का यूपीआई पिन सेट कर इसका इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें:  Kareena Kapoor ने इस स्टार्टअप में किया निवेश, बनीं ब्रांड एंबेसडर

कैसे करें PoS पेमेंट?

- इसके लिए सबसे पहले आप अपने UPI इनेबल थर्ड पार्टी ऐप पर मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन कर लें.
- अब इस पर पेमेंट अमांउट डालें.
- इसके बाद ड्रॉपडाउन से अपने UPI से जुड़े SBI RuPay क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाएं.
- अब लेनदेन को ऑथोराइज करने के लिए 6 डिजिट के UPI पिन का इस्तेमाल करें.

UPI का इस्तेमाल कर किसी ई-कॉमर्स मर्चेंट को पेमेंट कैसे करें?

- इसके लिए मर्चेंट वेबसाइट या ऐप पर पेमेंट मोड को अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े UPI-इनेब्ल्ड ऐप पर जाएं.
- अब UPI-इनेबल्ड ऐप में लॉग इन कर उपलब्ध अकाउंट लिस्ट से रजिस्टर्ड SBI RuPay क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद अपने 6 डिजिट यूपीआई पिन का इस्तेमाल कर अपने पेमेंट प्रोसेस को कंफर्म करें.
- अब पेमेंट कंफर्मेशन का मैसेज आपको मिल जाएगा. 
- अब आपको फिर से मर्चेंट पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sbi credit card enables on upi npci now merchant can do transaction using crdit card
Short Title
SBI Credit Card से ग्राहक अब 100 रुपये का भी कर सकेंगे पेमेंट, शुरू हुई सर्विस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI Fraud Prevention Tips
Caption

UPI Fraud Prevention Tips

Date updated
Date published
Home Title

SBI Credit Card से ग्राहक अब 100 रुपये का भी कर सकेंगे पेमेंट, शुरू हुई सर्विस

Word Count
495