डीएनए हिंदी: बहुत से लोगों का शौक या क्रेज होता है कि उनके पास VIP नंबर हो और वो लोग VIP नंबर के लिए बहुत कोशिश भी करते है. इसके अलावा आपको VIP नंबर पाने के लिए ज्यादा पेमेंट भी करना पड़ सकता है. अगर आप भी 0007 या 9999 जैसे VIP नंबर लेने का सोच रहे हैं तो जियो आपके लिए लेकर आया है सुनहरा मौका. 

कैसे चुनें अपनी पसंद का जियो VIP नंबर 

बता दें कि जियो इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में बहुत बड़े नामों में शामिल हो गया है. इस वजह से ये अपने ग्राहकों को उनकी पसंद की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है. इन्हीं सुविधाओं का फायदा उठाते हुए आप भी अपने पसंद का जियो VIP नंबर ले सकते है. इसके लिए आपको Jio.Com जियो पोर्टल पर जाना होगा. यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें. इस पोर्टल पर बहुत से VIP नंबर लिस्टेड हैं. इनमें से जो भी आपको अच्छा लगें उस नंबर को सेलेक्ट कर लें.      

यह भी पढ़ें:  ये जादुई सरकारी स्कीम कर देगा आपका पैसा डबल, बस ऐसे करें निवेश

ऐसे करें Jio का VIP नंबर सेलेक्ट

  • Jio का VIP नंबर लेने के लिए www.jio.com पोर्टल या www.jio.com/selfcare/choice-number/ लिंक पर जाएं.
  • इस लिंक से आप जियो के VIP नंबर वाले ऑप्शन पर चले जाएगें.
  • यहां आपको बुक च्वाइस नंबर के नीचे बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
  • अब नंबर पर OTP से लॉग इन कर लें.
  • अब आप अपनी पसंद का मोबाइल नंबर डाल सकते है. 
  • इसके बाद यूजर्स को कुछ और मोबाइल नबंर के सजेशन दिए जाएगें. 
  • जिसे सेलेक्ट कर आप VIP नंबर पा सकते है. 

कितने में मिलेगा Jio का VIP नंबर?

अपनी पसंद का जियो  VIP नंबर चुनने के बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब 499 रुपये का पेमेंट कर अपने VIP नंबर को इंजॉय करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
reliance jio get your jio vip number 0007 to 9999 by applying on jio com selfcare choice number
Short Title
Jio दे रहा है आपको आपकी पसंद का VIP नंबर, ऐसे करें अप्लाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jio VIP Number
Caption

Jio VIP Number

Date updated
Date published
Home Title

Jio दे रहा है आपको आपकी पसंद का VIP नंबर, ऐसे करें अप्लाई