डीएनए हिंदी: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता इंडियन बैंक ने ₹ 2 करोड़ से कम की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की वेबसाइट बताती है कि संशोधित दरें 04.08.2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद बैंक ने एक साल की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की. बैंक वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 5 वर्ष तक की मच्यौरिटी की अवधि वाली जमाराशियों पर ब्याज दरों की पेशकश करता है जो आम जनता के लिए 2.80 प्रतिशत से 5.60 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.30 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत तक होती है.
नए ऐलान के बाद इंडियन बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक 2.80% की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा और 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 3% की ब्याज दर रखेगा. इंडियन बैंक अब 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25% का ब्याज देगा. इसके अलावा बैंक 91 दिनों से 120 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50% की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा.
RBI के फैसले में क्या है अहम? Stock Market के निवेशकों के लिए काम की खबर
वहीं 121 दिनों से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट 3.75% की ब्याज दर लागू होंगी. इंडियन बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि "अल्पकालिक जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट और धन गुणक जमा योजनाओं के संबंध में कार्ड दर से अधिक सभी अवधियों के लिए देय ब्याज की अतिरिक्त दर 0.50% प्रति वर्ष होगी. इसी तरह आवर्ती जमा खातों के लिए अतिरिक्त ब्याज दर 6 महीने से 120 महीने (3 महीने के गुणकों में) की अवधि के लिए पात्र होगी.
Credit Score' से जुड़ी आपकी शिकायतों को सुलझाएगा RBI, जानें कैसे
इंडियन बैंक के अनुसार मौजूदा ब्याज दरें एनआरई टर्म डिपॉजिट, टैक्स सेवर स्कीम और कैपिटल गेन स्कीम टाइप बी (टर्म डिपॉजिट) 1988 स्कीम पर भी लागू होती हैं. महंगाई से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया. प्रमुख ब्याज दरों में आरबीआई की वृद्धि के बाद, बैंक व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, ऑटो ऋण, आदि सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दरों में वृद्धि कर सकते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें भी बढ़ा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Repo Rate में बढ़ोतरी के बाद इस बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना होगा फायदा