डीएनए हिंंदी: पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों ग्राहक ऐसे हैं, जिनका अब तक केवाईसी अपडेट (KYC Update) नहीं हुआ है. बैंक लगातार अपने इन ग्राहकों से जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट करने के लिए अपील कर रहा है. इसकी वजह आरबीआई द्वारा केवाईसी अपडेट की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2022 तय किया जाना है. इसके बाद जिन ग्राहकों का केवाईसी अपडेट नहीं होगा, उन्हें बैंक के लेन देन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
बैंक ने भेजे दो नोटिस और नंबर पर एसएमएस
बैंक अपने ग्राहकों को केवाईसी कराने के लिए दो बार नोटिस (Kyc Notice) भेज चुका है. इसके साथ ही एसएमएस भेजकर भी अकाउंट होल्डर्स से केवाईसी अपडेट कराने का निवेदन किया जा रहा है. बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर भी इसका नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बावजूद तमाम ग्राहक ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक केवाईसी अपडेट नहीं कराया है.
अकाउंट के लेन देने पर लगाई जा सकती है रोक
अगर बैंक द्वारा तय समय तक आप केवाईसी अपडेट नहीं कराएंगे तो आपका लेन देन प्रतिबंधित (Account Transactions Blocked) कर दिया जाएगा. इसके लिए आप को बैंक पहुंचकर फिर से आवेदन करना होगा. तभी अकाउंट में आगे की ट्रांजेक्शन हो सकेंगी. यह कार्रवाई आरबीआई द्वारा साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) पर नकेल कसने के लिए की जा रही है.
केवाईसी के लिए इन दस्तावेजों की होती है जरूरत
बैंक ग्राहकों को अपने अकाउंट की केवाईसी अपडेट कराने के लिए दो फोटो, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी लेकर बैंक पहुंचना होगा. यहां पर एक फॉर्म में इन सभी दस्तावेजों को अटैच कर जमा करने पर ही आपका केवाईसी अपडेट होगा.
केवाईसी के लिए बैंक नहीं करता फोन, भूलकर भी न करें गलती
ध्यान रखें कि बैंक आपको केवाईसी के लिए फोन नहीं करता है. केवाईसी ऑनलाइन हो भी नहीं सकती है. ऐसे में केवाईसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के जाल में न फंसे. कॉल या मैसेज पर ऑनलाइन केवाईसी करने का मैसेज मिलते ही अलर्ट हो जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PNB Bank में है आपका खाता तो तुरंत करें ये काम, 12 दिसंबर 2022 के बाद नहीं निकाल पाएंगे पैसे