डीएनए हिंदी: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) आर्थिक तौर पर पिछड़े किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजना है. केंद्र सरकार की यह योजना काफी पॉपुलर है. बता दें कि केंद्र सरकार अभी तक किसानों को पीएम किसान कि 13वीं ( PM Kisan 13th Instalment) दे चुकी है. अब देश के करोड़ों किसानों को 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Instalment) का बेसब्री से इंतजार है. एक नुमन के मुताबिक सरकार जून के पहले हफ्ते में 14वीं किस्त को जारी कर सकती है. फिलहाल सरकार ने इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.इस दौरान योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों कि संख्या में गिरावट देखी गई है.
इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
अगर आप लाभार्थी हैं तो पीएम किसान योजना कि 14वीं किस्त का फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लें. इसके अलावा PMKSNY में रजिस्टर्ड किसान e-KYC (PM Kisan e-kyc) और भू सत्यापन करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि अगर आप टैक्सपेयर हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि पिछले कुछ समय से पीएम किसान योजना का कई लोगों ने अवैध तरीके से भी फायदा उठाया है. ऐसे में देशभर में भूलेखों का सत्यापन चल रहा है. पिछले किस्त के दौरान कई लोग अवैध तरीके से भू-लेखों के सत्यापन में पीएम किसान योजना का लाभ उठाते हुए पाए गए थे. ऐसे में इन किसानों का पीएम किसान योजना कि लिस्ट से हटाया जा रहा है. बता दें कि सरकार फर्जीवाडा रोकने के लिए हर सक्षम तरीका अपना रही है.
लाभार्थी कैसे करवाएं e-KYC
- लाभार्थी किसानों को सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- अब होम स्क्रीन पर 'e-kyc' पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालकर 'सर्च' पर क्लिक करें.
- अब अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें और 'गेट OTP' पर क्लिक करें.
- अब आपके नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज कर के आपको एंटर दबाना होगा.
- बधाई हो आपकी पीएम किसान योजना eKYC कम्पलीट हो गई है.
- इसके अलावा आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर भी जाकर e-KYC प्रक्रिया पूरा करवा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ, कहीं इस लिस्ट में आपका भी नाम तो नहीं