डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त किसानों को मिल चुकी है. किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद हर चौथे महीने मिलती है. यह किसानों के लिए बड़ी आर्थिक मदद है. जिन किसानों के पास कृषि योग्य जमीन है, उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है. एक वित्त वर्ष में हर चौथे महीने 2,000 रुपये की राशि मिलती है.
पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पहुंचती है. अगर आपका नाम किसान पोर्टल पर गलत रजिस्टर्ड है और इसे आप बदलना चाहते हैं तो यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: आपको भी नहीं मिले पीएम किसान निधि के 2,000 रुपये? यहां करें शिकायत
कैसे नाम करें ठीक?
आधार के हिसाब से नाम बदलने का तरीका जान लीजिए-
- नाम बदलने के लिए www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
- फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें.
- पीएम किसान आधार नंबर एंटर करें.
- वेरिफिकेशन के बाद आपके नाम को एडिट करने का ऑप्शन आएगा, जिसमें चेंज नेम लिखा होगा. आप अगर इसे बदलना चाहते हैं तो यस पर क्लिक करें.
- अपना नाम, नंबर, तहसील, गांव और आधार नंबर देखें.
- eKYC लिंक पर क्लिक करें. अपनी जानकारी अपडेट करें.
- नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर, पिता और पति का नाम अपडेट हो जाएगा.
- eKYC की प्रक्रिया पूरी होने के बाद NPCI के जरिए लिंकिंग स्टेटस चेक होगा.
- नए दर्ज रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के बाद शो होने लगेगा.
- बैंक अकाउंट के साथ आधार नंबर को लिंक करने का नोटिफिकेशन भी आपके फोन पर पहुंच जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम किसान योजना के लिए घर बैठे कैसे बदलें रिकॉर्ड में नाम? पढ़ें काम की टिप्स