डीएनए हिंदी: आज के समय में ज्यादातर लोग कैश की जगह UPI का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए PhonePe UPI का सबसे एप है. अब PhonePe अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट का समर्थन करने जा रहा है. यानी अब कुछ देशों में भी यूजर PhonePe के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. ऐसा करने वाला PhonePe पहला भारतीय फिनटेक प्लेटफॉर्म बन जाएगा. यात्रा करने वाले भारतीय अब अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों को भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि भारत में PhonePe के 43.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं.
विदेशों में भी UPI का कर सकेंगे इस्तेमाल
फिनटेक कंपनी PhonePe ने मंगलवार को कहा कि उसके यूजर यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सिस्टम (Unified Payments Interface System) के जरिए यूएई (UAE), नेपाल (Nepal), मॉरीशस (Mauritius), भूटान (Bhutan) और सिंगापुर (Singapore) सहित पांच देशों में विदेशी व्यापारी स्थानों पर भुगतान करने में सक्षम होंगे.
फर्म के एक बयान के मुताबिक, PhonePe यूजर विदेशी मुद्रा में सीधे अपने भारतीय बैंकों से भुगतान करने में सक्षम होंगे. यह बिलकुल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा.
इंटरनेशनल व्यापारी स्थानों पर, भारतीय ग्राहकों को विदेशी मुद्रा में या अपने क्रेडिट या विदेशी कार्ड से भुगतान करना होगा. हालांकि, PhonePe के "UPI इंटरनेशनल" पेमेंट फ़ंक्शन के साथ, अब वे UPI पेमेंट करने के लिए अपने भारतीय बैंक खातों का उपयोग कर सकते हैं.
PhonePe पर इंटरनेशनल लेन-देन कैसे करें?
PhonePe यूजर अपने UPI अकाउंट को अपने UPI खाते से जोड़कर ऐप पर दुनिया भर में UPI के लिए अपने बैंक खाते को एक्टिव कर सकते हैं. बिजनेस के मुताबिक, सर्विस को एक्टिव करने के लिए यूजर को यूपीआई पिन (UPI Pin) दर्ज करना होगा.
इस साल एनपीसीआई (NPCI) ने एनआईपीएल (NIPL) के सहयोग से यूपीआई इंटरनेशनल को और अधिक देशों में लाने की योजना बनाई है, साथ ही उन क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यापारी स्वीकृति को भी सक्षम किया है जहां यह सुविधा वर्तमान में चल रही है.
इन देशों में UPI करेगा काम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले महीने घोषणा की कि दस देशों- सिंगापुर (Singapore), ऑस्ट्रेलिया (Australia), कनाडा (Canada) , हांगकांग (Hong Kong), ओमान (Oman), कतर (Qatar), यूएसए (USA) , सऊदी अरब (Saudi Arabia), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और यूनाइटेड किंगडम (UK) के एनआरआई (NRI) जल्द ही भारतीय फोन नंबर के बिना यूपीआई (UPI) करने में सक्षम होंगे.
यह भी पढ़ें:
Zoom ने 15 फीसदी लोगों को निकाला बाहर, अब तक किन कंपनियों ने की है छंटनी, क्या कहते हैं आंकड़े? पढें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस भारतीय फिनटेक ने विदेशों में शुरू की UPI लेनदेन की सर्विस, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा