डीएनए हिंदी: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. WTI क्रूड ऑयल में जहां 0.07 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसके बाद यह 75.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. हालांकि आज यानी शुक्रवार को भी देश में तेल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. 5 मई 2023 को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे हैं. इस तरह आज 348वां दिन है जब देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

महानगरों में तेल की कीमत 

  • नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमत क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये लीटर है.

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जांच कैसे करें?

कस्टमर SMS भेजकर आसानी से अपने संबंधित शहरों में ईंधन दरों की जांच कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने फोन पर RSP टाइप कर सकते हैं और 9224992249 पर एसएमएस भेज सकते हैं, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहकों को HPPRICE टाइप कर 9222201122 पर एसएमएस भेजना होगा. भारत पेट्रोलियम के ग्राहकों को RSP टाइप कर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा. 
  
यह भी पढ़ें:  Fixed Deposits पर ऐसे उठा सकते हैं Loan, यहां जानें पूरा तरीका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Petrol-Diesel Price Today Fall in crude oil prices know what was the effect on the rate of petrol-diesel
Short Title
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट, जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट पर क्या पड़ा असर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol-Diesel Price
Caption

Petrol-Diesel Price

Date updated
Date published
Home Title

Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट, जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट पर क्या पड़ा असर?