डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 74.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वही WTI क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. WTI क्रूड ऑयल 70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. हालांकि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rate) अभी भी जस के तस बने हुए हैं. किसी किसी शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव भी हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Indian GDP: भारत बना दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, GDP 3.75 ट्रिलियन डॉलर पहुंची
महानगरों में तेल की कीमत
- नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमत क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये लीटर है.
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जांच कैसे करें?
कस्टमर SMS भेजकर आसानी से अपने संबंधित शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) दरों की जांच कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने फोन पर RSP टाइप कर सकते हैं (How to check petrol diesel price daily) और 9224992249 पर एसएमएस भेज सकते हैं, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के ग्राहकों को HPPRICE टाइप कर 9222201122 पर एसएमएस भेजना होगा. भारत पेट्रोलियम के ग्राहकों को RSP टाइप कर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आएगी कमी?