डीएनए हिंदी: डिजिटल पेमेंट और वॉलेट कंपनी Paytm ने बिजली का बिल जमा करने वाले यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर पेश किया है. Paytm ने 'Bijlee Days' नाम से यह स्कीम शुरू की है. 10 से 15 दिसंबर तक चलने वाली इस स्कीम में 100 प्रतिशत कैशबैक का वादा किया जा रहा है. कैशबैक के अलावा, बिजली का बिल जमा करने वाले यूजर्स को कई तरह के डिस्काउंट वाउचर भी दिए जा रहे हैं. इस स्कीम में कैशबैक पाने के लिए आपको Paytm की शर्तों के हिसाब से बिल जमा करना होगा.
'Bijlee Days'स्कीम में हर महीने की 10 से 15 तारीख को धांसू कैशबैक मिलेगा. Paytm के मुताबिक, इन 5 दिनों में बिल जमा करने वाले यूजर्स में से कम से कम 50 लोगों हर दिन 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक अधिकतम 2,000 रुपये का होगा. यानी अगर आपका बिल 2000 रुपये से कम है और Paytm से अपना बिजली का बिल जमा करते हैं तो आपके पूरे पैसे कैशबैक के ज़रिए वापस आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वापस खरीदे जाएंगे पेटीएम के 850 करोड़ के शेयर, कंपनी ने क्यों लिया ऐसा फैसला
फर्स्ट टाइम यूजर्स को भी मिलेगा डिस्काउंट
इसके अलावा, Paytm ने पहली बार बिलजी का बिल जमा करने वाले यूजर्स के लिए 200 रुपये के कैशबैक वाला प्लान निकाला है. इसके लिए डिस्काउंट कोड "ELECNEW200" का इस्तेमाल करना होगा. बिल जमा करने के लिए आप Paytm UPI, Paytm वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर ससकते हैं. बिल जमा करने के लिए Paytm पोस्टपेड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- घर पर कितना रख सकते हैं कैश, जान लें नियम वरना देना पड़ेगा बड़ा जुर्माना
यहां जानें Paytm पर बिजली का बिल जमा करने का तरीका:-
- Paytm ऐप के होम पेज पर जाएं और 'Recharge and Bill Payment' सेक्शन में 'Electricity' को चुनें.
- अपने राज्य के हिसाब से बिजली बोर्ड का नाम चुनें.
- अपना कस्टमर आइडेंफिकेशन नंबर (CA नंबर, कंज्यूमर नंबर या अकाउंट नंबर) डालें और 'Proceed' पर क्लिक करें.
- पेमेंट करने का तरीका चुनें
- पिनकोड और डीटेल्स डालते ही आपका बिल जमा हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Paytm का सबसे किफायती ऑफर, पूरा का पूरा बिजली बिल हो जाएगा फ्री