डीएनए हिंदी: मुंबई के मालाबार हिल में 263 करोड़ रुपये के तीन लग्जरी फ्लैट खरीदने वाली महिला का नाम आशा मुकुल अग्रवाल (Asha Mukul Agrawal) है. वह परम कैपिटल (Param Capital Research) की डायरेक्टर हैं. उन्होंने 263 करोड़ रुपये में तीन फ्लैट खरीदे हैं, जिनमें से एक 19,254 वर्ग फीट का है और दो 9,719 वर्ग फीट के हैं. सभी फ्लैट लोढ़ा मालाबार बिल्डिंग में हैं, जो मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. बता दें कि तीनों फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए आशा मुकुल अग्रवाल को 13 करोड़ रुपये की स्‍टांप ड्यूटी चुकानी पड़ी है.

ये तीनों फ्लैट सुपर-लग्‍जरी आवासीय टावर, लोढ़ा मालाबार (Lodha Malabar) का हिस्सा हैं. इसी टावर में कुछ दिनों पहले गर्भनिरोधक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी फैमी केयर के संस्थापक जेपी तापड़िया (JP Tapariya) ने भारत का सबसे महंगा फ्लैट खरीदा था. जिसकी कीमत 369 करोड़ रुपये थी.

आशा मुकुल अग्रवाल एक सफल व्यवसायी महिला हैं. उन्होंने परम कैपिटल की स्थापना की है, जो एक निवेश प्रबंधन कंपनी है. वह एक इक्विटी फंड मैनेजर भी हैं और उनके पास कई वर्षों का अनुभव है.

यह भी पढ़ें:  Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर पाएं 20 हजार रुपये तक की छूट

आशा मुकुल अग्रवाल का यह सौदा मुंबई में रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों का एक और उदाहरण है. मालाबार हिल मुंबई का सबसे महंगा इलाका है और यहां फ्लैटों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

आशा मुकुल अग्रवाल के बारे में कुछ अतिरिक्त जानकारी:

वह मुंबई में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं.
उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
उन्होंने अमेरिका में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की उपाधि प्राप्त की.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इक्विटी विश्लेषक के रूप में की.
उन्होंने 2010 में परम कैपिटल की स्थापना की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
param capital director Asha Mukul Agrawal buys 3 luxury flats for 263 crore in lodha malabar mumbai property
Short Title
इस महिला ने 263 करोड़ रुपये में खरीदे 3 फ्लैट, जानिए कौन है ये?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asha Mukul Agrawal
Caption

Asha Mukul Agrawal

Date updated
Date published
Home Title

इस महिला ने 263 करोड़ रुपये में खरीदे 3 फ्लैट, जानिए कौन है ये?

Word Count
326