डीएनए हिंदी: किसी भी काम के लिए पैन कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने से लेकर लोन लेने तक में लगभग हर चीज में किया जाता है. पैन कार्ड एक बेहद ही पर्सनल डॉक्यूमेंट है इस वजह से लोग इसे संभाल कर भी रखते हैं लेकिन कई बार पैन कार्ड फ्रॉड (PAN Card Fraud Alert) से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल गलत तरीके से तो नहीं हो रहा है.
बता दें कि फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल लोन लेने, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने, ज्वेलरी लेने या होटल, गाड़ी रेंट पर लेने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल किसी गलत एक्टिविटी में पाया जाता है तो आपको जेल की सजा हो सकती है. इसलिए आपको हमेशा अपने पैन कार्ड को लेकर सजग रहना होगा और चेक करना होगा कि आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा है.
PAN Card के गलत इस्तेमाल का कैसे पता लगाएं:
- सबसे पहले अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक करें.
- क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए TransUnion CIBIL, Equifax, Experian, Paytm, Bank Bazaar और CRIF High Mark जैसे वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें.
- अब वेबसाइट को खोलें.
- अब क्रेडिट स्कोर चेक करें. इस जानकारी को आप फ्री में चेक कर सकते हैं.
- अब मांगी गई सभी डिटेल्स को अच्छे से भरें.
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड स्कोर डिटेल आ जाएगा जिससे आप पता लगा सकेंगे कि आपके नाम पर क्या-क्या चल रहा है.
PAN Card के गलत इस्तेमाल की रिपोर्ट
अगर आपको पता चलता है कि आपके पैन कार्ड का कहीं कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है तो इसके लिए आप आयकर संपर्क केंद्र (ASK) के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
- सबसे पहले TIN NSDL के विकल्प पर जाएं
- अब कस्टमर केयर सेक्शन में जाएं.
- अब ड्रॉप-डाउन के मेन्यू में जाकर Complaints/Queries पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक कंप्लेंट फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म को अच्छे से पूरा भरें और अब कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें:
Retirement Plan: रिटायरमेंट में नहीं होना चाहते हैं परेशान तो आज से ही शुरू करें ये काम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या आपके PAN कार्ड का कोई कर रहा है इस्तेमाल? कैसे लगाएं पता