PAN 2.0 Project: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक के दौरान टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा फैसला किया है. इस कैबिनेट बैठक में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक सरकार 1435 करोड़ इस प्रोजेक्ट पर खर्च करने वाली है.
वहीं, अब पैन 2.0 प्रोजेक्ट के अप्रूवल के बाद टैक्सपेयर्स के मन में कई तरह के सवाल उमड़ रहे हैं. जैसे क्या उनके पास अभी जो पैन कार्ड है वह रद्द हो जाएगा या फिर काम चल जाएगा. अगर नया पैन कार्ड भी बनवाना पड़े तो इससे फायदा क्या होगा और इसे बनवाने के लिए कहा जाना पड़ेगा, इसमें कितना खर्चा आएगा. इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में देने वाले हैं.
ऑनलाइन माध्यम से बनेगा नया पैनकार्ड
पैन कार्ड 2.0 के तहत बनने वाला पैन कार्ड क्यूआर कोड वाला होगा इसे बनावाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा. नया पैनकार्ड एक दम मुफ्त बनाया जाएगा इसको बनाने में खर्चा नहीं आएगा. पैन कार्ड 2.0 पैन कार्ड 1.0 का अपग्रेटेड वर्जन है.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: दूसरी पत्नी को बेटे ने नहीं कहा मां तो पिता ने कर दी हत्या, अब उम्रकैद की सजा
पैन कार्ड 2.0 से ये होगा फायदा
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन और सर्विस को आसान और जल्दी बनाना. इससे एक ही जगह से सभी तरह की जानकारियां मिल जाएंगी. इसके इकोफ्रेंडली होने की वजह से सब काम ऑनलाइन ही हो जाया करेगा. इसे बेहतर सुरक्षा के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PAN 2.0: पैन कार्ड 2.0 बनवाने से क्या होगा फायदा, जानें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस