डीएनए हिंदी: यूके उन देशों में से एक है जहां भारतीयों से लेकर कई विदेशी लोग जाना पसंद करते हैं. भारतीय लोग अक्सर यूके वीजा के लिए अप्लाई तो करते हैं लेकिन कुछ कारणों के चलते उनके एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाते हैं. ऐसे में कई भारतीय शहरों के लोग अब यूके वीज़ा के लिए अधिक आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आज के समय में आप कई होटलों में जाकर यूके वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब आपको एंबेसी के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. आइए जानते हैं कौनसे हैं वे होटल जहां आप UK Visa के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन 3 शहरों के होटलों में जाकर कर सकते हैं अप्लाई
वीएफएस ग्लोबल (VFS Global) ने यूके वीजा को लेकर टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी और रेडिसन होटल ग्रुप के साथ भागीदारी की है. इस भागीदारी या समझौते के बाद अब बेंगलुरू, मंगलोर और विशाखापत्तनम के निवासी नजदीकी ताज होटल में ही यूके वीजा के आवेदन कर सकते हैं. विशाखापत्तनम में गेटवे होटल, व्हाइटफील्ड में विवांता बैंगलोर, और ओल्ड पोर्ट रोड में विवांता मैंगलोर सभी ने पहले ही यह सेवा प्रदान करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: इस अंडरवॉटर ने आनंद महिंद्रा होटल की नींद उड़ाई और कही ये बात
VFS ग्लोबल ने दी अपडेट
एक मल्टीनेशनल कंपनी, वीएफएस ग्लोबल विदेशी मुद्रा, पासपोर्ट और वीजा सहित सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, बेंगलुरु, मैंगलोर और विशाखापत्तनम शहरों में यूके वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक अपडेट आया है. आपके निकट ताज होटल में अब आप यूके वीजा के आवेदन कर सकते हैं.
इन होटल पर भी मिल सकेंगी UK Visa सर्विस
यह सुविधाजनक सेवा ऊपर बताए गए तीन शहरों के अलावा अमृतसर, मोहाली, लुधियाना और नोएडा के निवासियों के लिए भी शुरू की गई है. वीएफएस ग्लोबल के अनुसार, रेडिसन ब्लू होटल अमृतसर, रेडिसन रेड चंडीगढ़ मोहाली पार्क प्लाजा लुधियाना और रेडिसन नोएडा में प्रीमियम एप्लिकेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोई भी यूके वीजा के लिए आवेदन कर सकता है.
ये भी पढ़ें: डेलॉइट के इस्तीफे के बाद अडानी पोर्ट्स ने इस कंपनी को नियुक्त किया नया ऑडिटर
ये है UK Visa का पूरा प्रोसेस
यदि आप भी यूके वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पहले से अपॉइंटमेंट लेना होगा. अपना ऑनलाइन वीज़ा आवेदन जमा करने के बाद बायोमेट्रिक्स प्रदान करने और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपके पास 240 दिन तक का समय होगा. अपॉइंटमेंट से 24 घंटे पहले तक, आप इसे रिशेड्यूल कर सकते हैं. यदि आप किसी कारणवश अपना आवेदन जमा करने के 240 दिनों के भीतर बायोमेट्रिक नहीं दे पाते हैं लेकिन फिर भी वीज़ा पाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूकेवीआई से संपर्क करना पड़ेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
यूके वीजा के लिए नहीं पड़ेगी अब एंबेसी जाने की जरूरत, इन होटलों में हो जाएगा आपका काम