Passport: अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत अगले 5 वर्षों में डाकघरों के जरिये पासपोर्ट सेवा केंद्रों (Post Office Passport Seva Kendras - POPSK) की संख्या 442 से बढ़ाकर 600 करने की योजना है. इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को पासपोर्ट की सुविधा उनके नजदीकी पोस्ट ऑफिस तक पहुंचाना है.
इस पहल के तहत, नागरिक अब अपने पास के पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस सुविधा से लाखों लोग आसानी से पासपोर्ट बनवा पाएंगे, बिना किसी परेशानी के. डाक विभाग और विदेश मंत्रालय (MEA) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए गए हैं, जिसमें यह सुविधा 2028-29 तक देशभर में लागू की जाएगी. इसके बाद, हर साल ग्राहकों की संख्या में भारी बड़ोतरी की संभावना है, जो 35 लाख से बढ़कर एक करोड़ तक पहुंच सकती है.
कैसे बनेगा पासपोर्ट?
अब तक पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर जाकर आवेदन करना होता था, लेकिन अब पोस्ट ऑफिस के CSC काउंटर पर भी यह सेवा उपलब्ध है. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन पत्र जमा करना होगा. उसके बाद आपको एक तारीख दी जाएगी, जिस दिन आपको अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस में वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में ये सीट ना मिले, बंदे ने जाहिर किया अपना दर्द, Video पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी से बनवाया गया हलफनामा जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी. इन दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होने के बाद आपके फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन भी किए जाएंगे. अगर सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपका पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अब घर के पास मिलेगा पासपोर्ट बनवाने का मौका, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम