डीएनए हिंदी: ग्लोबल मंदी की वजह से दुनिया भर में महंगाई बढ़ रही है. अगर आप इस महंगाई की चपेट (Inflation) में नहीं आना चाहते हैं तो आपके लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट करना बेहद जरूरी है. हालांकि इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम कैसे निवेश या बचत करते हैं. अगर हम सही तरीके से निवेश करते हैं तो हमारा फ्यूचर सिक्योर हो सकता है. खैर, इस साल के खत्म होने का समय आ गया है और इसके लिए जरूरी है कि हम इस साल को अलविदा (New Year 2023) कहने से पहले बचत करने की प्लानिंग करनी शुरू कर दें या यूं कहें कि नए साल में पैसे बचाने का एक संकल्प लें. आइए जानते हैं कि कैसे हम पैसे बचा सकते हैं.
- किसी भी निवेश या पैसे बचाने के बारे में सोचने से पहले खुद का और अपने परिवार के लिए जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, और इमरजेंसी फंड तैयार करना है.
- तीन या छह महीने के लिए किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से बचने के लिए अपनी सैलरी में से कुछ हिस्से की बचत करेंगे.
- अपनी रिटायरमेंट के लिए भी निवेश करना शुरू करेंगे जिससे रिटायरमेंट के बाद एक खुशनुमा जीवन जी सकें.
- मुद्रास्फीति के महत्व को स्वीकार करेंगे और नियमित आय, पेंशन, "सुरक्षा" और "गारंटी" जैसी चीजों के बारे में चिंता करना छोड़ देंगे.
- नए साल की शुरुआत में ही अपने वित्तीय उद्देश्यों की रूपरेखा तैयार कर लें और उसी के मुताबिक निवेश और बचत करें.
- अपने वित्तीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए निवेश किए जाने वाले रिटर्न को अच्छे से समझें.
यह भी पढ़ें:
Byju's क्यों बच्चों और माता-पिता को दे रही धमकी, जानिए वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
New Year 2023: रिटायरमेंट के लिए ऐसे करें निवेश, परिवार को नहीं होगी कोई समस्या