डीएनए हिंदी: नोएडा और गाजियाबाद में घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. लोन की वजह से जिन प्रोजेक्ट्स को अधर में छोड़ दिया गया था अब उन्हे जल्द ही शुरू किया जा सकता है. दरअसल यूपी की रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट करके ग्राहकों को देने की तैयारी में है. बता दें कि पूरे प्रदेश में ऐसे 18 प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें 10 हजार से ज्यादा फ्लैट्स अधर में लटके हुए हैं. इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट्स गाजियाबाद और नोएडा में हैं. रेरा जल्द हो बिल्डर्स, होमबायर्स और बैंकों के साथ इसको लेकर मीटिंग कर सकती है.
रेरा की निगरानी में अभी तक नोएडा स्थित जेपी ग्रीन कैलिप्सो कोर्ट फेज 2 ही कंप्लीट हो पाया है. इसमें टोटल 304 फ्लैट्स अवेलेबल हैं.
वहीं अन्य कई प्रोजेक्ट्स भी पूरे होने की कगार पर हैं. हालांकि इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स भी हैं जो फंड की वजह से अटके पड़े हैं. दरअसल ऐसे प्रोजेक्ट्स के लिए NBFC या बैंक बायर्स और प्रमोटर्स को लोन देने से पीछे हट रहे हैं. बता दें कि कई ऐसे प्रोजेक्ट्स पिछले सालों में सुर्खियों में आ चुके हैं जो बैंक का पैसा भी डकार गए और प्रोजेक्ट भी कंप्लीट करके नहीं दिया जिसकी वजह से अब बैंक ऐसी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते.
यह भी पढ़ें:
Home Loan Interest: देश के इन 2 बड़े बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर, अब इतने प्रतिशत पर मिलेग घर खरीदने के लिए होम लोन
यूपी रेरा को लेकर यह है प्लान
यूपी रेरा के चेयरपर्सन संजय भुसरेड्डी ने बताया कि वह जल्द ही बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से इस मामले में मिलकर बात करेंगे और उन्हे भरोसा दिलाएंगे कि हाल के सभी प्रोजेक्ट्स पर अथॉरिटी की निगरानी रहेगी. इस कदम से बैंकों गए वित्तीय संस्थाओं को लोन रिलीज करने में प्रोब्लम नहीं आएगी. साथ ही प्रमोटर्स को भी लोन के मामले में दिशानिर्देश और सख्ती से इसका पालन करने के लिए कहा जाएगा. बता दें रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट्स पर प्रमोटर्स और स्टेक होल्डर्स के सहमति के बाद ही प्रोजेक्ट्स को शुरू किया जायेगा. एनसीआर के प्रोजेक्ट्स के लिए यह मीटिंग नोएडा में की जायेगी. वहीं अन्य जगहों के प्रोजेक्ट्स के लिए लखनऊ में मीटिंग की जायेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
नोएडा, गाजियाबाद के लटके प्रोजेक्ट्स में आपने भी लिया है घर? RERA का ये प्लान खुश कर देगा