डीएनए हिंदी: अगर हम दुनिया में या धरती पर सबसे कीमती चीज की बात करें तो ज्‍यादातर लोग सोचेंगे लो ये भी कोई पूछने वाली बात है. सबको पता है धरती पर सबसे कीमती चीज हीरा या कोई दूसरी धातु है. लेकिन नहीं आप गलत सोच रहे हैं. आइए आपको बताते है धरती की 6 सबसे कीमती वस्तुओं के बारे में. 

अगर दुनिया में या धरती पर सबसे कीमती वस्‍तु की बात की जाए तो वो है इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (International Space Station). इसे लगभग 12 सालों में बनाया गया है, साथ ही इसे दुनिया के कई बेस्ट एक्‍सपर्ट ने मिलकर बनाया है. बात करें इसकी कीमत को तो ये लगभग 150 अरब डॉलर यानी 12 लाख करोड़ रुपये है. आईएसएस (ISS) को अफ्रीका के देश नामीबिया से 265 मील ऊपर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:  Anand Mahindra ने चंद्रयान पर कही ऐसी बात, सुनकर कहेंगे वाह

इस लिस्‍ट में दूसरी कीमती वस्तु की बात करें तो वो एक लग्‍जरी यॉट हिस्‍ट्री सुप्रीम यॉट (History Supreme yacht) है. बता दें कि इस यॉट को ब्रिटेन के एक लग्‍जरी डिजाइनर स्‍टुअर्ट ह्यूग्‍स ने बनाया है. ये यॉट मलेशिया के शांगरी-ला होटल एंड रिजॉर्ट के फाउंडर बिजनेसमैन रॉबर्ट कुक के पास है. ये यॉट लगभग 1 लाख किलो सॉलिड गोल्ड और प्‍लेटिनम से बना हुआ है. इसकी लंबाई 30 मीटर है. बता दें कि इस यॉट में एक वाइन ग्‍लास लगभग 18 कैरट डायमंड से बना हुआ है. इसके अलावा इस यॉट के बेडरूम को बनाने में उल्‍कापिंड की चट्टानों का इस्तेमाल किया गया है. बात करें इस यॉट की कीमत की तो ये लगभग 40 हजार करोड़ रुपये है.

बात करें धरती की तीसरी सबसे कीमती चीज की तो ये धरती का कोना-कोना देखने के अलावा अंतरिक्ष के सभी तारों पर भी अपनी नजर बनाए हुए है. इसका नाम हबल स्‍पेस टेलीस्‍कोप (Hubble Space Telescope) है. साल 1990 में पहली बार इस टेलीस्कोप को स्‍थापित किया गया था. इस टेलीस्कोप की लंबाई करीब 25 फीट है. जानकारी के मुताबिक ग्‍लोबल मार्केट में इसकी कीमत लगभग 16.5 हजार करोड़ रुपये बताई गई है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की सवारी एयर फोर्स वन (Air Force One) में होती है जो धरती की चौथी सबसे महंगी चीज है. बता दें कि इसे दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट भी माना जाता है. ये तीन मंजिला विमान हवा में ही ईंधन भर सकता है. इस  विमान को 4000 वर्गफीट की जगह पर ही लैंड कराया जा सकता है. इसकी स्पीड लगभग 1000 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस विमान में ऑफिस, हॉस्पिटल सहित बहुत सी सुविधाएं शामिल हैं. 5,346 करोड़ रुपये इसकी कीमत आंकी गई है.

इंग्‍लैंड की महारानी एलिजाबेथ का शाही मुकुट भी काफी कीमती है. जानकारी के मुताबिक इस मुकुट में भारत का कोहिनूर हीरा भी लगाया गया है. बता दें कि ये दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी वस्तु है. इसमें 109 कैरेट का हीरा लगाया है. ग्‍लोबल मार्केट में इस मुकुट की कीमत 4,787 करोड़ रुपये बताई गई है.

अब बात करते हैं छठे सबसे महंगे वस्तु की तो इसमें विला लियोपोल्‍डा शामिल है. इसे 1929 से 1931 के बीच तैयार किया था. इसके डिजाइनर अमेरिकी आर्किटेक्‍ट ओडेन कॉडमैन जूनियर थे. ये इमारत 18 एकड़ में बनाई गई है. इस विला को बेल्जियम के किंग लियोपोल्‍ड 2 के लिए तैयार किया गया था. इसकी कीमत 4,099 करोड़ रुपये है. बता दें कि इस विला में कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. इन फिल्मों के नाम 'द रेड रोज', 'टू कैच ए थीफ' है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Most Expensive Things in World International Space Station kohinoor
Short Title
ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चीजें, लिस्ट में शामिल 5वां नाम है काफी खास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Most Expensive Things
Caption

Most Expensive Things

Date updated
Date published
Home Title

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चीजें, लिस्ट में शामिल 5वां नाम है काफी खास

Word Count
599