डीएनए हिंदी: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लार्सन एंड टुब्रो के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल मणिभाई नाइक अब पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं.  अनिल मणिभाई नाइक 30 सितम्बर 2023 को अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. बता दें कि ए एम नाइक ने 58 सालों तक T&T की कमान संभालने के बाद अब वह कंपनी के लीडरशिप की जिम्मेदारी से हट रहे हैं. ए एम नाइक की कहानी काफी दिलचस्प है आज जिस कंपनी में वह 58 साल तक अपनी सेवा दे चुके हैं कभी उसी कंपनी में नौकरी के लिए वह रिजेक्ट हो गए थे.

कौन हैं ए एम नाइक?

ए एम नाइक (A.M Naik) लार्सन एंड टुब्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. नाइक की पढ़ाई गुजत के गांव में हुई. वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता और दादा दोनों ही शिक्षक थे. नाइक ने शुरुआती पढ़ाई गांव के स्कूल से पूरा करके गुजरात के बिड़ला विश्वकर्मा महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया.

इसके बाद उन्होंने नौकरी के लिए L&T कंपनी में एप्लीकेशन दिया, इस दौरान उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने नेस्टर बॉयलर्स में नौकरी शुरू की. इस बार उन्हें फिर से L&T में रिक्रूटमेंट के बारे में पता चला जिसके बाद वह फिर से जॉब के इंटरव्यू के लिए पहुंच गए. जहां इंटरव्यू में उनके कमजोर अंग्रेजी को बेहतर ढंग से सुधारने के लिए सलाह दी गई.

फिर क्या था नाइक को L&T में जूनियर इंजीनियर के पद पर पहले से भी कम सैलरी पर रखा गया. 15 मार्च 1965 को उन्होंने 670 रुपये प्रति माह की सैलरी पर कंपनी ज्वाइन कर ली. उस वक्त नाइक को लगता था कि वह 1 हजार रुपये की सैलरी पर रिटायर होंगे लेकिन कुछ ही महीनों बाद कंपनी में कन्फर्मेशन के बाद उन्हें 760 रुपये प्रति माह की सैलरी पर रख लिया गया और एक साल बाद उनकी सैलरी 950 रुपये प्रति माह हो गई.

जिस कंपनी में उन्हें जूनियर इंजीनियर की पोस्ट मिली थी उसी कंपनी में नाइक को साल 1999 में CEO का पद दिया गया. जुलाई 2017 में उन्हें कंपनी का चेयरमैन बनाया गया. हालांकि यह सब इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि नाइक की वजह से L&T कंपनी को काफी उंचाई देखने को मिली. साल 2023 में कंपनी का टोटल एसेट 41 अरब डॉलर हो गया. आज के टाइम में कंपनी का 90 प्रतिशत रेवेन्यू नाइक के शुरू किए गए कारोबार से आता है. L&T आज डिफेंस, आईटी, रियल एस्टेट जैसे एरिया में अपना दबदबा बना चुका है. 

जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं ए एम नाइक

नाइक के बारे में बताया जाता है कि वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. उन्हें इतनी उंचाई मिलने के बावजूद भी शो ऑफ करते हुए नहीं देखा गया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनमी अलमारी में सिर्फ 2 जोड़ी जूते, 6 शर्ट और 2 सूट शामिल हैं. 

ए एम नाइक की नेटवर्थ

साल 2016 में नाइक ने अपनी 75 प्रतिशत दौलत दान कर दी थी. वहीं साल 2017 में नाइक की सैलरी 137 करोड़ थी. इस दौरान इनकी नेटवर्थ 400 करोड़ रुपये थी. एक इंटरव्यू के दौरान नाइक ने कहा था कि अगर उनके बेटे और बहु भारत नहीं लौटे तो वह अपनी 100 प्रतिशत दौलत दान कर देंगे. बता दें कि नाइक अपनी दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा स्कूल और अस्पताल की चैरिटी में देते हैं. हाल ही में यानी साल 2022 में उन्होंने अपनी दौलत में से 146 करोड़ रुपये दान दिए थे.

यह भी पढ़ें:  Tata Apple iPhone: टाटा बनाएगा भारत में iPhone 15, जानें कब तक होगा लॉन्च?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
meet L&T chairman am naik who donates all his salary am naik L&T success story
Short Title
कभी L&T में 670 रुपये की करते थे नौकरी, आज हैं उसी कंपनी के चेयरमै, जानिए ए एम न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
A.M Naik
Caption

A.M Naik

Date updated
Date published
Home Title

कभी L&T में 670 रुपये की करते थे नौकरी, आज हैं उसी कंपनी के चेयरमैन, जानिए ए एम नाइक की फिल्मी कहानी