डीएनए हिंदी: महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) घोटाले में डाबर ग्रुप (Dabur) के चेयरमैन मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन का नाम आया है. मुंबई पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.
हालांकि, डाबर ग्रुप (Dabur Group) ने इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है. कंपनी ने कहा है कि उसे एफआईआर की कोई जानकारी नहीं है और सारे आरोप झूठे हैं. कंपनी ने कहा है कि वह सभी कानूनी उपाय करेगी.
महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान का भी नाम आया है. मुंबई पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.
इस घोटाले में आरोप है कि आरोपियों ने महादेव नाम के एक सट्टेबाजी ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिये लाखों लोगों से 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
Chhath Puja: इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, यहां जानें पूरी डिटेल
क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप?
महादेव सट्टेबाजी ऐप (What is Mahadev Betting App) एक अवैध सट्टेबाजी ऐप है जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था. यह ऐप क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, और अन्य खेलों पर सट्टेबाजी की सुविधा देता था.
इस ऐप को छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने बनाया था. यह ऐप जल्द ही भारत में सबसे लोकप्रिय सट्टेबाजी ऐप बन गया.
2022 में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप पर छापेमारी की और इस ऐप के संचालन में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया. ईडी ने इस ऐप के जरिये लाखों लोगों से 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है.
महादेव सट्टेबाजी ऐप के कुछ प्रमुख विशेषताएं:
- यह ऐप क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, और अन्य खेलों पर सट्टेबाजी की सुविधा देता था.
- इस ऐप का इस्तेमाल लाखों लोग करते थे.
- इस ऐप के माध्यम से लाखों लोगों से 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है.
- महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला भारत में एक बड़ा घोटाला है. इस घोटाले से लाखों लोगों को नुकसान हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahadev Betting App Scam में डाबर चेयरमैन का कैसे आया नाम, जानें पूरी गणित