डीएनए हिंदी: गुरुग्राम में एक फ्लैट को 2 या 10 करोड़ में नहीं 100 करोड़ रुपये में बेचा गया है. यह भारत में बेचा गया सबसे महंगा फ्लैट है. मुंबई के बांद्रा जैसी जगहों पर सी-फेसिंग फ्लैट्स में आराम से 40 से 80 करोड़ रुपये में फ्लैट मिल जायेगा. लेकिन इस फ्लैट को गुरुग्राम जैसी जगह पर 100 करोड़ रुपये में बेचा गया है. सोचने वाली बात है कि इस फ्लैट को किसने खरीदा है और इसमें क्या खास है? दरअसल इस फ्लैट को डीएलएफ डेवलपर्स ने बनाया है. यह फ्लैट गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित ‘द कैमेलियास’ में बेचा गया है. 

मालूम हो कि इस प्रॉपर्टी की 4 महीने में 40 प्रतिशत कीमत बढ़ी है. कुछ समय पहले इस फ्लैट की कीमत 10,000 रुपये प्रति वर्ग फुट थी जिसकी कीमत 60 करोड़ थी. लेकिन अब इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये हो गई है. गोल्फ लिंक्स एरिया में तीन बड़े रियल्टी स्टेट प्रोजेक्ट हैं. जिनमें ‘मंगोलियास’, ‘अरालियास’ और ‘कैमिलियास’ शामिल हैं. इसमें ज्यादातर बिजनेसमैन या स्टार्टअप के फाउंडर्स रहते हैं.

यह भी पढ़ें:  Hurun India Rich List: अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर है ये नाम

BoAt के फाउंडर अमन गुप्ता के बारे में कौन नहीं जानता है. अमन गुप्ता भी‘कैमिलियास’में रहते हैं. वहीं आकाश एजुकेशनल सर्विस के फाउंडर जे.सी. चौधरी इसी प्रॉपर्टी में रहते हैं.

100 करोड़ का क्यों बिका फ्लैट?

DLF ने शुरुआत में इस फ्लैट को 85 करोड़ रुपये में बेचा था जिसमें इंटीरियर जैसे काम करवाने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
luxury flat sold in gurugram for 100 crore rupees boat ceo aman gupta in The Camellias Gurugram
Short Title
मुंबई में नहीं इस शहर में बिका 100 करोड़ रुपये में फ्लैट, आखिर क्या है खासियत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Camellias Gurugram
Caption

The Camellias Gurugram

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई में नहीं इस शहर में बिका 100 करोड़ रुपये में फ्लैट, आखिर क्या है खासियत

Word Count
283