डीएनए हिंदी: देश ही नहीं दुनिया में स्मार्टफोन से लेकर आईफोन यूजर्स के मोबाइल में वॉट्सएप मैसेजिंग ऐप मिल जाएगा. लोग ज्यादातर काम इसी की मदद से निपटाते है. इसी को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए वॉट्सएप मैसेजिंग ऐप पर सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर दिया है.पॉलिसी होल्डर एलआईसी इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने का प्रीमियम स्टेटमेंट पता कर सकते हैं. इतना ही नहीं एलआइसी ग्राहक ULIP प्लान से लेकर आपकी पॉलिसी से जुड़े अन्य डिटेल भी घर बैठे पता कर सकते हैं.
दरअसल, WhatsApp मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल अब सिर्फ पर्सनल बातचीत के लिए ही नहीं रह गया है. तमाम प्राइवेट और सरकारी कंपनियां भी इसका ऑफिशियल चैनल के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं. इसी कड़ी में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, LIC ने भी WhatsApp पर अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया हैं. रजिस्टर्ड पॉलिसी होल्डर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं और इंश्योरेंस कंपनी के साथ बातचीत कर सकते हैं.
एलआईसी से WhatsApp पर जुड़ने के लिए करना होगा ये काम
आप भी LIC की WhatsApp मैसेजिंग ऐप सर्विस से जुड़ना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस भी बहुत ही आसान है. आप इसे घर बैठे कर सकते हैं और एलआईसी की हर छोटी से बड़ी चीजों से अपडेट रह सकते हैं. इन स्टेप को फॉलो कर जुड़े.
एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर करें.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में LIC के WhatsApp नंबर 8976862090 को सेव कर लें.
2. यह एलआईसी का नंबर है. इस पर ‘Hi’ लिखकर भेजें
3. अब LIC WhatsApp की तरफ से आपको 11 ऑप्शन भेजे जाएंगे.
4. इसमें से किसी एक का विकल्प का चुनाव करें जैसे प्रीमियम डेट के लिए 1, बोनस इंफॉर्मेशन के लिए 2
5. ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आप से एलआईसी चैट बॉक्स में रिक्वायर्ड डिटेल मांगा जाएगा.
6. पॉलिसी रिकॉर्ड शेयर करते ही आपके WhatsApp पर भी एलआईसी की मैसेजिंग स्कीम शुरू हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LIC Policy का अब Whatsapp पर भी जान सकेंगे स्टेटस और प्रीमियम, जानें प्रोसेस