डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने वाहनों के लिए सीएनजी (CNG Price Hike) ईंधन के दामों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 8 अक्टूबर सुबह 6 बजे से दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम व करनाल, उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और कानपुर एरिया में लागू हो जाएगी.
पढ़ें- CNG-PNG Price Hike: यहां गाड़ी चलाना और खाना पकाना दोनों हुआ महंगा, देखें लेटेस्ट प्राइस
नए दाम के हिसाब से ये हो जाएगी कीमत
- दिल्ली में 75.61 रुपये से बढ़कर अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी CNG
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 78.17 रुपये से बढ़कर 81.17 रुपये होंगे दाम
- गुरुग्राम में CNG की कीमत 83.94 रुपये से बढ़कर 86.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी
- रेवाड़ी में 86.07 रुपये से बढ़कर 89.07 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगे दाम
- करनाल व कैथल में 84.27 रुपये के बजाय अब 87.27 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे
- मुजफ्फरनगर में 82.84 रुपये से बढ़कर 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी कीमत
- कानपुर एरिया में 87.40 रुपये के बजाय 89.81 रुपये प्रति किलोग्राम वसूले जाएंगे
पढ़ें- CNG Price Hike: यहां पेट्रोल से भी महंगी मिल रही CNG, आखिर क्या है वजह
30 सितंबर को बढ़े थे नेचुरल गैस के दाम, इसका ही है असर
देश में नेचुरल गैस के दामों में 30 सितंबर को करीब 40% बढ़ोतरी की गई थी. केंद्र सरकार के यह बढ़ोतरी करने पर नेचुरल गैस के रेट रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गए थे. सरकार ने इसके लिए डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के चलते वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला दिया था. इसके बाद ही तय हो गया था कि इसका असर CNG और PNG के दामों पर पड़ेगा, क्योंकि ये दोनों ही गैस नेचुरल गैस को प्रोसेस करके ही तैयार की जाती हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को भी नेचुरल गैस के दाम सरकार ने 110 प्रतिशत तक बढ़ाए थे. सीएनजी और पेट्रोल के बीच कीमतों में बचत अब 45 फीसदी तक कम हो गई है, जबकि पीएनजी और एलपीजी की बचत घटकर केवल 11 फीसदी रह गई है.
3 दिन पहले बढ़े थे मुंबई में दाम
3 दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 6 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी थी. इसके बाद मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतें 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थीं. इसके बाद ही तय हो गया था कि दिल्ली व अन्य एरिया में भी CNG के दाम बढ़ाए जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बढ़ गए CNG के दाम, जानिए आपके शहर में कितनी महंगी हो गई गैस