डीएनए हिंदी: वर्तमान समय में बॉलीवुड स्टार्स का बिजनेस की तरफ रूझान बढ़ता दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और भी कई स्टार्स ने किसी न किसी बिजनेस में निवेश किया ही है. अब इस लिस्ट में फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी शामिल हो गई हैं. बता दें कि करीना कपूर खान ने ताजा फलों और सब्जियों की बिक्री करने वाले ब्रांड ‘प्लक’ (Pluckk) में हिस्सेदारी खरीदी है. साथ ही वो प्लक की ब्रांड एंबेसडर भी बन गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस समय इस पार्टनरशिप में शामिल वित्तीय पहलुओं का ब्योरा अभी नहीं मिला है. प्लक ने अपने बयान में बताया कि करीना अब उनके साथ पार्टनरशिप करेंगी. ये कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
इस समय Pluckk का बिजनेस मुंबई और बेंगलुरु में है
बता दें कि Pluckk की स्थापना साल 2021 में ताजा फलों और सब्जियों की बिक्री के लिए किया गया था. वर्तमान समय में इस कंपनी का बिजनेस मुंबई और बेंगलुरु शहरों में किया जा रहा है. फ्यूचर में इस कंपनी को भारत के अन्य शहरों में भी विस्तृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Fake App से ठग अकाउंट में लगा रहे हैं सेंध, क्या है पूरा माजरा
Pluckk को नेशनल ब्रांड के रूप में भी स्थापित किया जा सकता है
Pluckk के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रतीक गुप्ता ने बताया कि करीना कपूर खान के साथ कंपनी की पार्टनरशिप Pluckk को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य ताजा फलों और सब्जियों के इस कंपनी को एक नेशनल ब्रांड के रूप में स्थापित करने का है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Kareena Kapoor ने इस स्टार्टअप में किया निवेश, बनीं ब्रांड एंबेसडर