डीएनए हिंदी: रखरखाव और परिचालन संबंधी कार्यों के तहत मंगलवार यानी की 14 मार्च को भारतीय रेलवे (IRCTC Update) द्वारा कई ट्रेनों को कैंसिल और रिशिड्यूल कर दिया है. रेलवे विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव और सुरक्षा चिंताओं के लिए हर हफ्ते इंजीनियरिंग और रखरखाव का काम करता है. रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट में पुणे, लखनऊ, आजमगढ़, कोलकाता जैसे कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

ट्रेन यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) के जरिए बुक किए गए टिकट अपने आप कैंसिल कर दिए जाएंगे और यूजर के खातों में पैसे आ जाएंगे. वहीं जिन लोगों ने काउंटर से टिकट बुक किया है, उन्हें रिफंड (Train Ticket Refund) का दावा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट (14 मार्च)

ट्रेन नंबर 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर·08017/08018 खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर स्पेशल
ट्रेन नंबर 08031/08032 बालासोर-भद्रक-बालासोर स्पेशल

ये लोकल ट्रेनें हुईं रद्द (Eastern Railway)

अप ट्रेन: 31613 (रानाघाट), 41313 (नैहाटी), 31471 (नैहाटी), 31415 (नैहटी), 31319 (कल्याणी सिमंता), 31323 (कल्याणी सिमंता), 31827 (कृष्णानगर), 31423 (नैहाटी), 31425 (नैहाटी), 31525 (शांतिपुर), 31331 (कल्याणी सिमंता), 31333 (कल्याणी सिमंता), 31601 (राणाघाट), 31437 (नैहाटी), 31439 (नैहाटी), 31337 (कल्याणी सिमंता), 31339 (कल्याणी सिमंता), 31537 (शांतिपुर), 31443 (नैहाटी), 31813 (कृष्णानगर), 31151 (बर्धमान), 31111 (कटवा), 37521 (बंदेल), 37541 (बंडेल), 37555 (बंडेल).

डाउन ट्रेन: 31416 (नैहाटी), 31602 (रानाघाट), 31418 (नैहाटी), 31420 (नैहाटी), 31320 (कल्याणी सिमंता), 31322 (कल्याणी सिमंता), 31824 (कृष्णानगर), 31432 (नैहाटी), 31434 (नैहटी), 31528 (शांतिपुर), 31330 (कल्याणी सिमंता), 31332 (कल्याणी सिमंता), 31634 (राणाघाट), 31440 (नैहाटी), 31444 (नैहाटी), 31336 (कल्याणी सिमंता, 31538 (शांतिपुर), 31338 (कल्याणी सिमंता), 31450 ( नैहाटी), 31802 (कृष्णानगर), 31152 (बर्धमान), 31112 (कटवा), 37522 (बंदेल), 37542 (बंडेल), 37556 (बंडेल).

कैसे कन्फर्म करें कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है?

ट्रेन के यात्री इन स्टेप्स का पालन करके यह भी पुष्टि कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन कैंसिल हुई है या रिशिड्यूल की गई है -

  • indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें.
  • अगला, स्क्रीन के टॉप पैनल पर ट्रेनों का चयन करें.
  • अब रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें.
  • समय, मार्ग और आवश्यकता के मुताबिक अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: क्या केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का रुका हुआ DA एरियर? जानें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
IRCTC Update Indian Railways canceled many trains today know how to check list here
Short Title
IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahakaushal Express
Caption

Mahakaushal Express

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट