डीएनए हिंदी: RBI ने 8 अगस्त यानी मंगलवार से मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC) की बैठक शुरू कर दी है. यह बैठक 10 अगस्त तक चलेगी. फिलहाल यह बैठक चल रही है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) 10 अगस्त को सुबह में मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे. हालांकि ऐलान से पहले ही प्राइवेट बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू कर दी है. इसी लिस्ट में शामिल है इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), जिसने कुछ टेन्योर के लिए FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती कर दी है.

यह भी पढ़ें:  Wheat Price: फेस्टिव सीजन से पहले ही मचा हाहाकार, गेहूं की कीमत पहुंची 6 महीने के टॉप पर

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने FD के ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. अब ग्राहकों को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के एफडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. बता दें कि ये नई दरें 5 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी हैं.  
 

कितनी अवधि पर कितना ब्याज मिलेगा एफडी पर ब्याज
7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 3.50%
31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 3.75%
46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 4.25%
61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 4.60%
91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 4.75
121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 5%
181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 5.85%
211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 6.1%
270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 6.35%
355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी 6.35%
1 साल से 1 साल 6 महीने मैच्योर होने वाली एफडी 7.5%
1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी 7.5%
2 साल से 3 साल की एफडी 7.50%
3 साल से 61 महीने की एफडी 7.25%
5 साल की एफडी 7.25%


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indusind bank fd interest rate reduce by 25 basis point before rbi mpc meeting effective from 5 august
Short Title
RBI की घोषणा से पहले इस बैंक ने FD के ब्याज दरों में की कटौती, ग्राहकों को होगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RBI Governor Shaktikant Das on Rupay Card
Caption

RBI Governor Shaktikant Das on Rupay Card

Date updated
Date published
Home Title

RBI की घोषणा से पहले इस बैंक ने FD के ब्याज दरों में की कटौती, ग्राहकों को होगा इतना नुकसान

Word Count
357