डीएनए हिंदी: छठ-दिवाली पर अब से यात्रियों को ट्रेन में टिकट पाने के लिए धक्का-मुक्की करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. दरअसल भारतीय रेलवे अगले चार-पांच वर्षों में तीन हजार नई ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है. इन ट्रेनों को त्योहारों और अन्य अवसरों पर यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शुरू किया जाएगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि रेलवे की मौजूदा यात्री क्षमता को 800 करोड़ से बढ़ाकर एक हजार करोड़ करने के लिए वह यह योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन नई ट्रेनों में स्लीपर, एसी और जनरल क्लास के कोच होंगे. सूत्रों की मानें तो भारतीय रेलवे हर साल 200 से 250 नई ट्रेनें ला सकता है. साथ ही 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनें अलग से शामिल हो सकती हैं.

इन ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेलवे ने 1500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इन ट्रेनों के लिए रेलवे नए इंजन और डिब्बे भी खरीदेगा.

यह भी पढ़ें:  विकेट्स के साथ-साथ धांसू बॉलिंग से शमी लगा रहे पैसों का अंबार, कंपनियां डील के लिए कर रहीं मारा-मारी

रेलवे के इस फैसले से छठ-दिवाली जैसे त्योहारों पर यात्रियों को टिकट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. उन्हें आसानी से टिकट मिल जाएगा.

यह योजना रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इससे रेलवे की यात्री क्षमता बढ़ेगी और रेलवे को राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian railway will start 3000 new trains to bihar said rail minister ashwini vaishnaw
Short Title
रेलवे ने उठाया ये कदम, छठ-दिवाली पर अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Date updated
Date published
Home Title

रेलवे ने उठाया ये कदम,  छठ-दिवाली पर अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

Word Count
261