डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे में लंबी दूरी की यात्राओं के बारे में तो ये अन्य ट्रांसपोर्ट से बेहतर ही साबित होता है. अपने यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए. भारतीय रेलवे ने अपने नियम व शर्तों (Indian Railway Terms and Conditions) में कुछ नए नियम शामिल किए हैं. रेलवे के इस बदलाव के बारें में शायद ही आपको पता होगा.  

अक्सर ऐसा होता है कि किसी कारणवश आपकी ट्रेन छूट जाती है. ऐसी स्थिति में रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप अगले 2 स्टॉप तक जाकर अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं. अपने सुविधा के हिसाब से आप अपनी ये यात्रा टुकड़ों में भी पूरी कर सकते हैं.   

यह भी पढ़ें:  Small Business Idea: अब जूट बनेगा मोटी कमाई का जरिया, ऐसे शुरू करें बिजनेस

कई बार आप लोग घूमने का प्लान बनाते हैं और इसके लिए पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं, लेकिन आखिरी समय में आपका प्लान कहीं और घूमने का बन जाता है. ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं है. आप उसी टिकट पर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं. इसके लिए नए टिकट की जरूरत नहीं है. हालांकि, इस दौरान आपको ट्रेन या कोच चेंज करना पड़ सकता है.  

अपनी ट्रेन छूटने पर आप अगले 2 स्टेशन तक उसे पकड़ सकते हैं, इसके लिए आपको टीटी यानी टिकट कलेक्टर से बात करनी पड़ेगी. जिससे की वह आपका नया टिकट बनाएगा और आपको देगा. इस  दौरान वह आपकी  सीट किसी को नहीं देगा. 

 आइए जानते हैं एक अनोखे रेलवे नियम के बार में, जिसकी जानकारी शायद ही आपको हो . अगर आपकी यात्रा 500 किमी से ज्यादा की है, तो आप बीच में एक ब्रेक ले सकते है. वहीं, आपकी यात्रा अगर 1000 किमी से ज्यादा का है, तो आप इस यात्रा के दौरान दो ब्रेक ले सकते हैं. जब आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसे में बोर्डिंग और डिसबोर्डिंग डेट को छोड़कर 2 दिनों का ब्रेक ले सकते हैं. हालांकि, ये नियम भारत की लग्जरी ट्रेनों जैसे- शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी ट्रेनों पर लागू नहीं होते हैं.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian Railway Will be able to travel on the same ticket even after two days Railways has implemented a new ru
Short Title
Indian Railway: एक ही टिकट पर दो दिन बाद भी कर सकेंगे सफर, रेलवे का नया नियम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Caption

Indian Railway

Date updated
Date published
Home Title

Indian Railway: एक ही टिकट पर दो दिन बाद भी कर सकेंगे सफर, रेलवे ने लागू किया नया नियम