डीएनए हिंदी: रेलवे में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनमें से एक तकनीक है एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स (Axle Counter Box). यह एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स रेल पटरियों के किनारे लगाया जाता है और यह बिना कैमरे के ही ट्रेन के डिब्‍बों की गिनती कर सकता है.

एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स का काम होता है कि जब कोई ट्रेन गुजरती है तो उसके एक्सल (दो पहियों के जोड़कर रखने वाला रॉड) को गिनना. एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स के अंदर एक स्टोरेज़ डिवाइस लगी होती है, जो सीधे ट्रेन की पटरियों से जुड़ी होती है. जब भी ट्रेन गुज़रती है तो पटरियों के किनारे लगे बॉक्स ट्रेन के एक्सल को गिन लेते हैं, जिससे ये पता लग सके कि जितने एक्सल के साथ ट्रेन स्टेशन से निकली थी अभी भी उसमें उतने ही एक्सल है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  दिवाली पर लोगों के सिर चढ़ा शॉपिंग का क्रेज, खर्च कर दिए 7000 करोड़ रुपये

एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स दुर्घटना रोकने में भी बहुत सहायता करता है. इन्‍हें हर तीन से पांच किलोमीटर की दूरी पर लगाया जाता है. इन बॉक्स के अंदर एक स्टोरेज़ डिवाइस लगी होती है, जो सीधे ट्रेन की पटरियों से जुड़ी होती है. जब भी ट्रेन गुज़रती है तो पटरियों के किनारे लगे बॉक्स ट्रेन के एक्सल को गिन लेते हैं, जिससे ये पता लग सके कि जितने एक्सल के साथ ट्रेन स्टेशन से निकली थी अभी भी उसमें उतने ही एक्सल है या नहीं. अगर ट्रेन में से कोई डिब्‍बा अलग हो जाता है तो एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स की मदद से यह पता लगाना भी आसान हो जाता है कि वे किस जगह पर छूटे हैं. इससे उन्‍हें खोजने और जांच-पड़ताल में मदद मिलती है. एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स ट्रेन की स्पीड और ट्रेन की दिशा को भी रिकॉर्ड करता है.

एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स की मदद से रेलवे को कई तरह के लाभ मिलते हैं. इनमें से कुछ लाभ हैं:

  • ट्रेन के डिब्‍बों की गिनती करना आसान हो जाता है.
  • ट्रेन में से किसी डिब्‍बे के अलग होने की स्थिति में आसानी से पता लगाया जा सकता है.
  • ट्रेन की स्पीड और ट्रेन की दिशा को रिकॉर्ड किया जा सकता है.
  • रेलवे की सुरक्षा में सुधार होता है.

एक्‍सल काउंटर बॉक्‍स एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो रेलवे की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह उपकरण रेलवे को दुर्घटनाओं को रोकने और रेलवे के संचालन को अधिक कुशल बनाने में मदद करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian railway what is axle counter box how it works aluminum box on side of the rail track
Short Title
रेल ट्रैक की हर गतिविधि को कैप्चर करती है यह एल्‍युमिनियम बॉक्‍स, जानें बिन कैमर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RRB Group D Recruitment 2025
Caption

RRB Group D Recruitment 2025

Date updated
Date published
Home Title

रेल ट्रैक की हर गतिविधि को कैप्चर करती है यह एल्‍युमिनियम बॉक्‍स, जानें बिन कैमरे के कैसे करता है काम

Word Count
431