डीएनए हिंदी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) के कार्यालय द्वारा एक ट्वीट पोस्ट में ये कहा गया कि आज यानी 12 जून 2023 को भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 3.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. जो साल 2014 में लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर था. जीडीपी की इस सफलता ने भारत को दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रुप में स्थापित कर दिया है. भारत को अब वैश्विक स्तर पर एक उज्जवल अर्थव्यवस्था के रुप में पहचाना जाने लगा है.
वित्त मंत्रालय ने आगे जानकारी दी की भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इसकी जीडीपी वर्तमान में 3,737 अरब डॉलर है. जो केवल अमेरिका के 26,854 अरब डॉलर, चीन के 19,374 अरब डॉलर और जर्मनी के 4,309 अरब डॉलर के मूल्य से कम है.
यह भो पढ़ें: Inactive Bank Accounts: क्या बैंक अकाउंट हो गया है इनएक्टिव, ऐसे करवाएं एक्टिव, बेहद आसान है तरीका
भारत की वर्तमान जीडीपी की बात करें तो ये ब्रिटेन (3,159 अरब डॉलर), फ्रांस (2,924 अरब डॉलर), कनाडा ( 2,089 अरब डॉलर), रूस (1,840 अरब डॉलर) और ऑस्ट्रेलिया (1,550 अरब डॉलर ) से बेहतर स्थिति में है.
रेटिंग एजेंसी मूडीज (Rating Agency Moody) ने कल यानी रविवार को भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy )की वृध्दि दर जून तिमाही में 6 से 6.3 प्रतिशत होने का अंदाजा लगाया था. हालांकि मूडीज का यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पिछले सप्ताह के लगाए गए 8 प्रतिशत के अनुमान से काफी कम है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Indian GDP: भारत बना दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, GDP 3.75 ट्रिलियन डॉलर पहुंची