डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के लेंडर IDBI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर बड़ी घोषणा की है. दरअसल IDBI Bank की वेबसाइट के मुताबिक 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया गया है. इस पर दी जा रही नई ब्याज दर 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी है. इस दौरान बैंक ने “अमृत महोत्सव एफडी” की शुरुआत की. जिसके तहत सीनियर सिटीजन के लिए 7.65 प्रतिशत और आम जनता के लिए 7.15 प्रतिशत ब्याज दर दिया जा रहा है.
हाल के समय में बैंक आम जनता के लिए 7 दिनों से 10 वर्ष तक की जमा राशि पर 3% से 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 3.5 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है.
वहीं 7 से 30 दिनों की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए, बैंक अब 3.0 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि आईडीबीआई बैंक अब 31 से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं के लिए 3.3 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है.
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) अब 46 से 90 दिनों के लिए रखे गए जमा पर 4.25 प्रतिशत और 91 से 6 महीने के लिए रखे गए जमा पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.
छह महीने, एक दिन से एक साल और एक साल से दो साल (444 दिनों को छोड़कर) की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर क्रमशः 5.5 प्रतिशत और 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
पांच साल की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए, आईडीबीआई बैंक आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर की गारंटी देता है.
यह भी पढ़ें:
क्या होता है SBI Regular Home Loan, कैसे करें अप्लाई?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IDBI Bank ने सीनियर सिटीजन्स को दी खुशखबरी, अब FD पर मिलेगा इतना ब्याज