डीएनए हिंदी: हर इंसान का सपना होता है, घर, मकान, गाड़ी, बंगला आदि खरीदने का, लेकिन कई बार इसे लेने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं होते. इन्हीं कारणों के चलते लोग लोन (Loan) ले लेते हैं, लोन की रकम जितनी ज्यादा होती है, लोगों की ईएमआई (EMI) भी उतनी ही ज्यादा होती है. ईएमआई के भारी भूगतान के चलते कई बार लोग मानसिक तनाव में भी आ जाते हैं और उनका मासिक बजट भी बिगड़ जाता है. अपने इन समस्याओं को देखते हुए लोग ईएमआई के बोझ को  कम करने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश करने लगते हैं. आइए आपको भी बताते हैं,  ईएमआई के बोझ को कम करने के कुछ तरीके- 

इसमें पहला तरीका है ब्याज दर की तुलना करना- अगर आप अपने ईएमआई (EMI) की भुगतान राशि कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अलग- अलग बैंकों और वित्तीय संस्थाओं की ब्याज दरें पता करें, ऐसा हो सकता है कि आपका रेग्युलर बैंक आपसे ज्यादा ब्याज दर ले रहा हो और वहीं कोई अन्य बैंक आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन दे.  

दूसरा तरीका है, लंबी अवधि का रीपेमेंट- इसमें आपका  ओवरऑल लोन की कीमत अधिक हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि के चलते आप पर ईएमआई का बोझ कम आएगा और इसे भरने में आपको ज्यादा परेशानी भी नही होगी.  

यह भी पढ़ें:  Odisha Train Tragedy: एलआईसी ने पीड़ितों के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस की आसान, यहां जानें डिटेल

तीसरा तरीका है, क्रेडिट स्कोर- अगर आप बैंको से सस्ता लोन पाना चाहते हैं तो आपको अच्छा क्रेडिट स्कोर भी बनाना होगा. जिससे की बैंको का आप पर विश्वास बना रहे. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर 750 के ऊपर माना जाता है. इससे बैंको को लगता है कि आप अपने पिछले भुगतानों को समय पर चुकाते हैं. तब बैंक आप पर विश्वास करके आपको सस्ते दर पर लोन दे सकता  है.  

चौथा तरीका लोन रीफाइनेंस करना- इसका अर्थ है आप किसी देनदार से नया लोन लेकर पुराने लोन का भुगतान करें. लेकिन ये आपको तभी करना चाहिए जब आपको  दोनों लोनो के बीच 50 से 100 बेसिस पॉइंट यानी 0.5 से 1 फीसद तक लाभ हो.  

पांचवा तरीका प्रीपेमेंट- अगर आपके पास कभी ज्यादा पैसा एकत्रित हो जाए तो आप इससे अपने लोन का प्रीपेमेंट कर सकते हैं, आप हर साल अपने लोन का 5 फीसदी भी प्रीपेमेंट करते हैं तो आपका 20 साल का लोन 12 साल में ही पुरा हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to reduce emi burden reduce home loan emi how to reduce emi know here
Short Title
क्या Loan की EMI भर-भर हो गए हैं परेशान, चुटकियों में ऐसे खत्म करें लोन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bank Loan Interest Rates
Caption

Bank Lon Interest Rates

Date updated
Date published
Home Title

क्या Loan की EMI भर-भर हो गए हैं परेशान, चुटकियों में ऐसे खत्म करें लोन