डीएनए हिंदी: देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही देश की मोदी सरकार जनता का हेल्थ डाटाबेस तैयार कर रही है. 5 करोड़ लोगों को 50 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने वाली योजना आयुष्मान भारत मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का अनेकों मरीजों ने लाभ उठाया है. इस योजना का ही एक हिस्सा यूनीक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Digital Health ID Card) भी है. यह आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही दिखता है. यह कार्ड आने वाले समय में आम लोगों के लिए एक बेहद जरूरी दस्तावेज की तरह होने वाला है. 

केंद्र सरकार आयुष्मान भारत मिशन के तहत ही ये यूनीक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनवा रही है लेकिन अभी तक लोगों को यह नहीं पता है कि इस कार्ड को बनाने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करवाना है या इसे हासिल करने की प्रक्रिया क्या है. यदि आप भी यह कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट के माध्यम से ही आवेदन करना होगा.

मात्र 550 रुपये में खरीदें Samsung का ये 12,999 रुपये वाला फोन, जानिए कैसे उठाएं ऑफर का फायदा

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा. यहां खुद को रजिस्टर करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को वेरिफाई करना होगा. 

डिजिटल हेल्थ की आईडी कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर Create Your Health ID का ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर Generate via Aadhar पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे आधार कार्ड मांगा जाएगा.  आधार कार्ड नंबर डालने पर आधार वेरिफिकेशन के लिए आपके फोन पर ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी के माध्यम से फोन नंबर भी वेरिफाई करना होगा. 

अगर खरीदना है 30,000 रुपये में 5G स्मार्टफोन तो आपके पास हैं ये बेहतरीन ऑप्शंस

इसके बाद आपको आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा. आप मैसेज में दिए लिंक के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं. इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी. सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. इस तरह हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा और आप आसानी से अपना यूनीक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड एक्सेस कर पाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
How to make Digital Health ID Card know what is process of application
Short Title
कैसे बनेगा Digital Health ID Card, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How to make Digital Health ID Card know what is process of application
Date updated
Date published
Home Title

कैसे बनेगा Digital Health ID Card, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया