डीएनए हिंदी: YouTube एक ऐसा नाम जो बच्चों से लेकर बड़े सब की जबान पर चढ़ा हुआ है. इस प्लेटफार्म पर आपको हर तरीके के कंटेंट देखने को मिल जायेंगे. यह प्लेटफार्म ना सिर्फ मनोरंजन के लिए है बल्कि इससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. हाल ही में एक युवक ने यूट्यूब से 40 लाख रुपये की कमाई की, जिसके बाद उसने अपना पूरा कर्ज उतार लिया.
दरअसल ये कहानी ब्रिटेन में रह रहे अर्जुन योगान की है. अर्जुन योगन की मां कुछ समय से काफी बीमार रह रही थीं. जिसकी वजह से उनके पिता नौकरी नहीं कर पा रहे थे. वहीं कंपनियों पर कर्ज का दबाव होने से कंपनियां दिवालिया हो गईं और उनपर 40 लाख रुपये का कर्ज हो गया. शुरुआत में अर्जुन योगान ने नौकरी की लेकिन बाद में अपने एनीमेशन शौक को बढ़ावा देने के लिए विडियोज बनाने लगे.
इस दौरान उन्हें यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई होने लगी और उन्होंने इसे ही अपना फुल टाइम वर्क बना लिया. इस कमाई से उन्होंने अपने माता पिता के सारे कर्ज चुका दिए.
यूट्यूब से कैसे पैसे कमाएं
यूट्यूब से पैसा कमाने (How to Earn from YouTube) के लिए आपको रोज किसी एक कैटेगरी में वीडियो बनाकर डालना होगा. इस दौरान आपको चैनल का ग्रोथ करने के लिए काम करना होगा और कमाई या यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए यूट्यूब की शर्तों को मानना होगा.
यूट्यूब ऐड्स के जरिए कमाई
यूट्यूब ऐड्स के जरिए आप अच्छी खासी कमाई (Earning from YouTube Adds) कर सकते हैं. बता दें कि वीडियो के बीच में चलने वाले ऐड से क्रिएटर और कंपनी को कमाई होती है. जरूरी शर्तों को पूरा करने के बाद आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन शुरू हो जाता है और आपको एक अमाउंट लिमिट पर पहुंचने के बाद अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana Update: यहां के किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त, जानें क्या है वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
YouTube से पैसे कमाकर चुका दिया 40 लाख का कर्ज, आप भी जानें कमाई का तरीका