डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में आज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में कारोबारियों में इससे खुशी देखने को मिल रही है. आज 10 ग्राम सोने के भाव में 165 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली. आज शुक्रवार को 24 कैरट सोने का भाव 60,322 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के भाव में 1004 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 72,376 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
गुरुवार को इतने पर बंद हुआ था सोना
गुरुवार को सोने का भाव 60,157 रुपये पर बंद हुआ था जिसमें आज 165 रुपये की बढ़ोतरी के साथ यह 60,322 रुपये पर चल रहा है.वहीं 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 151 रुपये की बढ़ोतरी के साथ यह 55,255 रुपये चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
UPI Payments History: महंगाई के इस दौर में UPI पेमेंट ने रचा इतिहास, मई में 14 लाख करोड़ रुपये के 9 बिलियन लेनदेन हुए
क्या चल रहा IBJA पर सोने-चांदी की कीमत?
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 60,322 रुपये चल रहा है. वहीं 23 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 60,080 रुपये, 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,255 रुपये, 18 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 45,242 और 14 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 35,288 रुपये चल रहा है. वहीं एक किलो सोने की कीमत 72,376 रुपये चल रहा है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल सोना 64 हजार रुपये के पार पहुंच सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई बढ़ोतरी, जानिए आज का रेट