डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी है. सर्राफा बाजार के कारोबारी इससे परेशान नजर आ रहे हैं. आज 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price Today) 60 हजार रुपये के ऊपर बना हुआ है. हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने के भाव में 172 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद सोना 60,302 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के भाव (Silver Price) में 338 रुपये की गिरावट के बाद यह 71,834 प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
गुरुवार को इतने पर बंद हुआ था सोना
गुरुवार को सोने का भाव 60,474 रुपये पर बंद हुआ था जिसमें आज 172 रुपये की गिरावट के साथ यह 60,302 रुपये पर चल रहा है.वहीं 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 157 रुपये की गिरावट के साथ यह 55,237 रुपये चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
LIC Jeevan Saral Policy: सिर्फ एक बार निवेश करने पर मिलेंगे 15.5 लाख रुपये, जानिए इस पॉलिसी की खासियत
क्या चल रहा IBJA पर सोने-चांदी की कीमत?
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 60,474 रुपये चल रहा है. वहीं 23 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 60,232 रुपये, 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,394 रुपये, 18 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 35,356 और 14 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 35,377 रुपये चल रहा है. वहीं एक किलो सोने की कीमत 71,496 रुपये चल रहा है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल सोना 64 हजार रुपये के पार पहुंच सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold-Silver Price Today: आज भी सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें लेटेस्ट भाव