डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते में सोने चांदी की कीमतों (Gold Rate Today) में उतार-चढ़ाव बरकरार है. बता दें कि भारत में आज सोने की कीमत 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे गिर गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने की कीमतें 1,830 डॉलर प्रति औंस के सपोर्ट लेवल से नीचे गिर गई है.
सोने और चांदी का भाव
16 फरवरी को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमश: 56,228 रुपये प्रति 10 ग्राम और 65,633 रुपये प्रति किलोग्राम थीं.
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य सहित कई कारणों पर निर्भर करती है. साथ ही गोल्ड की कीमत ग्लोबल डिमांड भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
किस शहर में क्या है सोने चांदी का भाव
दिल्ली में 22 कैरट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 52,140 रुपये पर बिक रहा है. मुंबई में 22 कैरट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 51,990 रुपये. कोलकाता में भी 22 कैरट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 51,990 रुपये है. वहीं चेन्नई में 22 कैरट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 52,790. साथ ही दिल्ली में चांदी प्रति किलो 68,600 रुपये बिक रहा है. कोलकाता में चांदी 68,600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मुंबई में चांदी 68,600 रुपये प्रति किलो है. वहीं चेन्नई में चांदी 71,800 रुपये प्रति किलोग्राम है.
एक मिस्ड से जानें गोल्ड का रेट
आप सोने का रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही समय बाद आपके नंबर पर SMS आएगा. जिसमें मौजूदा दिन के सोने का भाव लिखा होगा.
यह भी पढ़ें:
इस कंपनी को 7017 करोड़ में लेने वाली थी Adani Power, पढ़ें ऐन मौके पर क्यों छोड़नी पड़ी बड़ी डील
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, यहां देखें लेटेस्ट रेट