डीएनए हिंदीः शादियों के सीजन के बीच सोने के भाव आसामान छूने लगे हैं. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोना सबसे उच्च स्तर के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार को सोने का भाव 57050 रुपये के ऑल टाईम हाई पर बंद हुआ था. अगर इस साल की बात की जाए तो अब तक सोने के भाव चांदी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा उछले हैं. इस महीने अब तक सोना 2183 रुपये महंगा हो चुका है वहीं चांदी के कीमत में केवल 361 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
अगर सोने की बात की जाए तो जहां शुक्रवार को यह अपने ऑल टाइम हाई 57050 रुपये पर बंद हुआ वहीं MCX पर इसका वायदा भाव 56674 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा चांदी भी MCX पर उछाल के साथ 58594 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बंद हुई. इसके साथ ही सर्राफा बाजारों में चांदी की कीमत 68543 रुपये पर पहुंच गई.
कितना उछला सोना और चांदी?
सोने चांदी के कीमत में आई उछाल की अगर बात की जाए तो 30 दिसम्बर 2022 को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 54867 रुपये और चांदी 68092 रुपये पर बंद हुआ था. यानी 15 वर्किंग डेज में सोने की कीमत में 2183 रुपये और चांदी के कीमत में 361 रुपये का उछाल आया है.
ये भी पढ़ेंः आ गया गजब का फीचर, WhatsApp पर बेकार क्वालिटी के फोटो भेजने का झंझट होगा खत्म
14 से 24 कैरेट सोने का करेंट रेट
अगर अभी के ताजा भाव की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव 57050 रुपये, 23 कैरेट वाले सोने का भाव 56822 रुपये, 22 कैरेट सोने का भाव 52258 रुपये, 18 कैरेट वाले सोने का भाव 42788 रुपये और 14 कैरेट वाले सोने का भाव 33374 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
यहां से मिनटों में जान सकते हैं सोने का लेटेस्ट प्राइस
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट के गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. ऐसा करने के बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा लगातार अपडेट्स पाने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Vodafone Idea के 100 रुपये से कम के 9 प्लांस जिसमें फ्री में मिलेगा डेटा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gold Price Update: शादी का सीजन आते ही सोने ने फिर मारी उछाल, जानें ताजा भाव