केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. श्रम मंत्रालय के सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने बताया कि ATM से प्रोविडेंट फंड (PF) निकालने की सुविधा अगले साल से शुरू कर दी जाएगी. यानी अब आपको पीएफ का पैसा निकालने के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर प्रोसेस करने की जरूरत नहीं पड़ा करेगी. आपका पीएफ खाता बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा और सीधा ATM से पैसा निकाला जा सकेगा.
सुमिता डावरा ने कहा कि श्रम और रोजगार मंत्रालय काम के आधार पर वेतन पाने वाले और ऑनलाइन मंचों के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा जैसे विभिन्न लाभ प्रदान करने की योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2025 से EPFO मेंबर्स एटीएम से पीएफ का पैसा निकाले की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. हम अपने पीएफ प्रावधान की आईटी सिस्टम को बेहतर बना रहे हैं.
Employer-Employee को यह सुविधा देने की तैयारी
डावरा ने कहा, 'हम अस्थायी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले श्रमिकों के लिए योजना बना रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों के लिए कोई पारंपरिक Employer and Employee संबंध परिभाषित नहीं है, लेकिन हमें उनके लिए सामाजिक सुरक्षा कवच लाने की जरूरत है, ताकि वे अधिक उत्पादक हो सकें और देश की अर्थव्यवस्था और ई-कॉमर्स और सेवा क्षेत्र का अधिक प्रभावी ढंग से समर्थन कर सकें.
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने अक्टूबर में कहा था कि अस्थायी और ऑनलाइन मंचों के लिए काम करने वाले श्रमिकों को पेंशन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने की नीति पर काम चल रहा है.
उन्होंने यह भी कहा था कि नीति आयोग का अनुमान है कि देश में ऐसे अस्थायी कर्मियों की संख्या 65 लाख है. यह खंड तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ पर पहुंच जाएगी.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ATM से विड्रॉल कर सकेंगे PF का पैसा, EPFO मेंबर्स को लिए सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी