डीएनए हिंदी: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का ये मौसम लोगों का स्वास्थ्य तो खराब कर ही रही है. साथ ही बिजली का बिल (Electricity Bill) भी जेब में छेंद कर रहा है. भारत के कई राज्यों में बढ़ते लू को देखते हुए यल्लो अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को घर से बाहर न जाने की सलाह दी गई है. ऐसे में घरों में रहने की वजह से लोग एसी, कूलर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से बिजली की खपत ज्यादा बढ़ गई है. इससे लोग काफी ज्यादा परेशान है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बिजली बिल में कमी कर सकते हैं. कई बार बिजली के गलत इस्तेमाल से भी बिजली बिल ज्यादा आने लगता है. ऐसे में अपने बिजली उपकरण में भी थोड़े बदलाव करके भी आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं.
अगर आपका AC ज्यादा पुराना है या Non- Inverter AC है और इसकी रेटिंग काफी कम है तो भी आपका बिजली बिल ज्यादा आएगा. इसको कम करने के लिए या तो आप Inverter AC लगा सकते हैं या अपने पुराने AC का टेम्परेचर 24 से 25 डिग्री करके चला सकते हैं. इससे आपका AC ज्यादा बिजली का यूज नहीं करेगा. ऐसे में आपको विंडो एसी का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके उपयोग से आपका बिजली बिल बढ़ सकता है. ऐसे में ज्यादा रेटिंग वाले Inverter AC का इस्तेमाल कर आप अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं. इसके अलावा आप CFL बल्ब हटा कर LED बल्ब का इस्तेमाल करें. इससे भी आपको बिजली के बिल में काफी राहत मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana: इस दिन पीएम किसान योजना की आएगी 14वीं किस्त, जल्दी करवा लें e-kyc
आप अपने घरों में बिजली का तार हो या फिर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान जिसका आप इस्तेमाल करते हैं. उसको हमेशा आईएसआई (ISI) मार्क वाला ही खरीदें. और उसका ऊर्जा BEE लेवल वाला डिवाइस ही लें. ऐसे डिवाइस के इस्तेमाल से कम बिजली खर्च होता है.
आप अपने किचन में वेंटिलेशन का इस्तेमाल न करें. इससे बिजली बिल ज्यादा आता है. इसके बदले आप एगजॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें. इससे बहुत कम बिजली खर्च होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Electricity Bill: बिजली के बढ़े बिल ने कर रखा है परेशान, इन तरीकों से कम करें बिल