डीएनए हिंदी: देश में गरीब और मजदूर परिवारों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं (Central Government Schemes) चलाई जा रही है. इन्हीं में से एक ई-श्रम योजना (E-Shram Yojana) है. यह योजना मुख्य रूप से देश के असंगठित मजदूर कामगारों के लिए है. इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) बनता है. इस पर सरकार बीमा से लेकर आर्थिक लाभ भी देती है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले देश भर के श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है. अगर आप भी इसमें रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है.
बिना प्रीमियम सरकार देती है बीमा
ई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर कार्ड बनाया जाता है. स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिकों को सरकार बिना किसी प्रीमियम के 2 लाख रुपये का बीमा देती है. श्रमिक की दुर्घटना में मौत होने या किसी हादसे में विकलांग होने पर उन्हें दो लाख रुपये की बीमा राशि का लाभ दिया जाता है. वहीं मामूली रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती है.
पढ़ें-EPF अकाउंट में आपने भी की है यह भूल तो तुरंत सुधारें, परिवार को नहीं मिलेगा पैसा
ई-श्रम रजिस्ट्रेशन के इन दस्तावेजों का होना जरूरी
आप भी श्रमिक हैं और ई-श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर जो आधार और बैंक से जुड़ा होना जरूरी है. इन दस्तावेजों को साथ लेकर आप आसपास के किसी भी सीएससी केंद्र पर जाकर ई श्रम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें बॉयोमैट्रिक किया जाएगा. इसके साथ ही आपके नंबर केा भी अपडेट कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
-ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं.
-यहां रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज के एकदम साइड में लिंक मौजूद होगा.
-यहां 'ई-श्रम पर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
-लिंक के खुलने पर अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर दें और Send OTP पर क्लिक करें.
-OTP डालते ही ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
-आप अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और बैंक डिटेल दर्ज कर दें.
-अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
E-Shram कार्ड के लिए 28 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानें इसके फायदें और अप्लाई करने का तरीका