डीएनए हिंदी: दिल्ली के बहुत से लोग है जो मेट्रो में यात्रा करते है. लेकिन उन्हें टोकन लेने या अपना कार्ड रिचार्ज करने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. जिस वजह से उन्हें कई बार अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो जाती है. अपने यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रख कर दिल्ली मेट्रो ने टोकन लेने, मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने या कार्ड को वैलिडेट करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. 

बता दें कि अपने यात्रियों के सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक मोबाइल ऐप DMRC Travel लॉन्च किया है. आप अपनी यात्रा के लिए इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं. इसमें पेमेंट करना भी आसान है. आप इसका पेमेंट यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और वॉलेट जैसे अन्य पेमेंट ऑप्शन से कर सकते हैं. इसके बाद अपनी यात्रा जारी रखने के लिए मोबाइल क्यूआर टिकट को ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) को एंट्री गेट पर दिखाकर अपनी यात्रा पूरी करने के बाद एग्जिट कर सकते है.

यह भी पढ़ें:  GST Council Meeting: इन वस्तुओं के घट गए दाम तो ये चीजें हुईं महंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • मोबाइल से मेट्रो टोकन और अपना कार्ड रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले यो गूगल प्ले स्टोर से DMRC Travel App डाउनलोड करें.
  • इसके बाद अपना अकाउंट क्रिएट कर Book Ticket पर जाएं.
  • अब जहां से आपको मेट्रो बोर्ड करनी है और जहां तक जाना है वहां तक की जानकारी डालकर अपना मेट्रो टोकन Book कर लें.
  • इसके बाद आपको टिकट की कीमत, कितने स्टॉप पड़ेगें और आपकी यात्रा में कितना टाइम लगेगा पता चल जाएगा.
  • इसके बाद जितनी टिकट आपको चाहिए सेलेक्ट करके अब डिटेल्स कंफर्म कर दें.
  • अब आप Proceed to Pay पर क्लिक कर अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग या अपनी सुविधा के मुताबिक किसी भी पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट कर सकते हैं.
  • पेमेंट पूरा होने पर आपके मोबाइल पर क्यूआर टिकट आ जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
DMRC Travel App how to buy metro qr paperless online tiket on dmrc travel app metro tickets know here
Short Title
DMRC Travel App: अब मेट्रो टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बस एक क्लिक में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DMRC Travel App
Caption

DMRC Travel App

Date updated
Date published
Home Title

DMRC Travel App: अब मेट्रो टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बस एक क्लिक में मोबाइल से खरीदें टिकट