फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन ही कर्नाटक में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार ने डीजल पर सेल्स टैक्स (Karnataka Sales Tax) को 18.44% से बढ़ाकर 21.17% कर दिया है. जिसकी वजह से डीजल के दाम 2 रुपये बढ़ गए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद कर्नाटक में डीजल की कीमत 91.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल के नए रेट आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं. 

कर्नाटक सरकार ने 15 जून 2024 को डीजल पर सेल्स टैक्स को घटाकर 18.44 फीसदी कर दिया था, जो उससे पहले 24 फीसदी वसूला जा रहा था. उस दौरान राज्य में डीजल की कीमत 92.03 रुपये थी. लेकिन सेल्स टैक्स कम किए जाने की वजह से डीजल के दाम घट गए और 89.02 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा था. 

किस राज्य में डीजल के क्या रेट?

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने 31 मार्च 2025 तक पड़ोसी राज्य तमलिनाडु, केरल, तेलंगाना में डीजल की कीमतों की लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि बेंगलुरु में अभी तक डीजल की कीमत 89.02 रुपये प्रति थी, जबकि तमिलनाडु के होसुर में 94.42 रुपये, केरल के कासरगोड में 95.66 रुपये और तेलंगाना के हैदराबाद में 95.70 रुपये प्रति लीटर के दाम हैं.

बेंगलुरु में गार्बेज टैक्स लागू

सिद्धारमैया सरकार ने बेंगलुरु नगरपालिका द्वारा घरों से कूड़ा उठाने के लिए बुधवार से नया टैक्स लागू कर दिया. विपक्षी बीजेपी ने कहा कि पहले से ही राज्य में दूध, बिजली और सार्वजनिक परिवहन महंगे हो चुके हैं, अब यह नया कर लोगों के लिए बोझ और बढ़ा देगा. 

विपक्षी नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार दाम बढ़ाने में नंबर 1 है और किसी भी चीज के दाम बढ़ाने में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, और अन्य चीजों के दाम बढ़ाने के लिए राज्य सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही थी, जबकि इनकी कीमतें केंद्र सरकार ने नहीं, बल्कि राज्य सरकार ने बढ़ाई हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diesel price hiked by Rs 2 in Karnataka Siddaramaiah government increased sales tax to 21-17 percent
Short Title
इस राज्य में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, सरकार ने किया ऐलान, जानें क्या होंगे नए रेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diesel Price Hike
Caption

Diesel Price Hike

Date updated
Date published
Home Title

Diesel Price Hike: इस राज्य में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, सरकार ने किया ऐलान, जानिए अब क्या हो गए नए रेट

Word Count
340
Author Type
Author